ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो नीली चिड़िया को बदला, अब बर्ड की जगह कुत्ते का लोगो बना
- कुत्ता अपने आप में चर्चित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के लोगो 'बर्ड ' यानी चिड़िया के ट्रेडमार्क चिह्न को बदल दिया है। ट्विटर के डेस्कटॉप यूजर्स को अब नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की इमेज नजर आ रही है। हालांकि ट्विटर के मोबाइल यूजर्स को फिलहाल यह बदलाव नहीं दिख रहे हैं। इसे लेकर एलन मस्क ने ट्विट का पुराना स्क्रीन शॉट साझा किया है, जिसमें एक यूजर उनसे ट्विटर खरीदने और इसकी नीली चिड़िया के लोगो को डोज के लोगो से बदलने के लिए कह रहा है। मस्क ने इस ट्वीट में लिखा- 'जैसा मैंने वादा किया था
आपको बता दें एलन मस्क ट्विटर के फीचर्स बदलने में जुटे है। एलन मस्क ने इसे लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें यह कुत्ता एक ट्रैफिक पुलिस वाले को अपना आईडी कार्ड दिखा रहा है और इसमें लगी ट्विटर की चिड़िया को पुरानी तस्वीर बता रहा है।
आपको बता दें एलन मस्क ने जिस कुत्ते की तस्वीर का इस्तेमाल ट्विटर लोगो में किया है, उसका असली नाम काबोसु है। यह कुत्ता एक चर्चित मीम का हिस्सा रहा है। यह कुत्ता कितना लोकप्रिय रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे जुड़े मीम्स को 'डोज मीम्स' कहा जाता है। इस कुत्ते के नाम पर कुछ समय पहले क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन भी लाई गई थी, जिसे कई मौकों पर खुद एलन मस्क प्रमोट करते दिखे हैं। इतना ही नहीं मस्क डोज से जुड़े मीम्स भी शेयर करते रहते हैं।
कुत्ता है कौन?
डोज मीम में दिखने वाला कुत्ता असल में एक मादा है जो आज भी जापान के साकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहती है। हालांकि, मीम्स में काबोसु की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। काबोसु जापान में ही एक रेस्क्यू डॉग रही है और 2010 में जब इसके मालिक आत्सुको ने इसकी एक खास पोज में तस्वीर अपने ब्लॉग में डाली तो यह डोज के नाम से फेमस हो गई। इस फोटो में काबोसु को तिरछी निगाहों से देखते और एक बनावटी तौर पर हंसते हुआ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस फोटो के मीम्स बनने के बाद आज भी काबोसु को डोज नाम से ही बुलाया जाता है।
एलन मस्क पर क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन की कीमत जानबूझकर बढ़ाने,उसके प्रचार करने और कई हथकंडे अपनाने के आरोप लगे थे। इस 258 अरब डॉलर के मामले को रद्द करने के लिए मस्क ने कोर्ट से मांग की। इसके बाद ही मस्क ने अपने मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म के लोगो को डोज की तस्वीर से बदल दिया।
Created On :   4 April 2023 9:09 AM IST