Prophet Muhammad Cartoon Controversy: तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छपने पर मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाए 'खून के बदले खून' के नारे

तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छपने पर मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाए खून के बदले खून के नारे
  • तुर्किये की पत्रिका में पैगंबर मोहम्मद को लेकर छपा कार्टून
  • सामने आने के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
  • पत्रिका के ऑफिस के बाहर लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छपने पर बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेमैन मैगजीन (पत्रिका) में यह कार्टून 26 जून को छपा था, जिसमें पैगंबर मोहम्मद और पैगंबर मूसा की तरह दिख रहे दो शख्सों को आसमान से गिरती मिसाइलों के बीच हवा में हाथ मिलाते दिखाया गया था। कार्टून के सामने आने के बाद पूरे तुर्किये में लोगों का गुस्सा भड़क गया।

पत्रिका के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

कार्टून छपने से गुस्साए लोगों ने इस्तांबुल में स्थित लेमैन पत्रिका के दफ्तर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वे 'दांत के बदले दांत, खून के बदले खून' के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोग इस्लामिक संगठन से जुड़े हुए भी थे, उन्होंने पत्रिका के दफ्तर पर पत्थरबाजी भी की।

वहीं मामला गरमाता देख पुलिस ने कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट डोगन पहलवान को अरेस्ट कर लिया है। उसके अलावा पत्रिका के चीफ एडिटर, मैनेजिंग एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर की भी गिरफ्तारी हुई है।

'इस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

तुर्किये सरकार ने भी इस तरह का कार्टून पब्लिश करने को लेकर पत्रिका की आलोचना की। घटना के बाद गृहमंत्री की तरफ से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि यह प्रेस की आजादी या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि धार्मिक भावनाओं का अपमान है, जो कि बर्दाश्त के लायक नहीं है।

वहीं देश के न्याय मंत्री यिलमाज टुंक ने कहा कि इस तरह के कार्टून से लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान होता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कोई भी बोलने की आजादी का फायदा उठाकर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता। यिलमाज टुंक ने आगे कहा कि वे पैगंबर साहब का मजाक उड़ाने वाले इस शर्मनाक कार्टून की निंदा करते हैं। इस तरह की हरकतें मुसलमानों के दिल को ठेस पहुंचाती हैं। ये काम लोगों को भड़काने वाले हैं और जो ऐसा करेंगे उन्हें कानून के सामने जवाब देना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कार्टूनिस्ट को हथकड़ी लगाकर सीढ़ियों पर ले जाया जा रहा है।

मैगजीन ने मांगी माफी

वहीं विवाद बढ़ने पर लेमैन मैगजीन ने माफी मांग ली है। मैगजीन की तरफ से सोशल मीडिया पर माफीनामा जारी कर कहा कि उनका मकसद इस्लाम का अपमान करना नहीं था। बता दें कि तुर्किये में धर्मनिरपेक्ष कानून लागू है, लेकिन वहां पर किसी के धार्मिक मूल्यों का पब्लिकली अपमान करने पर एक साल तक की जेल हो सकती है।

Created On :   1 July 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story