अमेरिका: हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने यहूदी और इजराइली छात्रों के नागरिक अधिकारों का किया हनन-ट्रंप

- हार्वर्ड विश्वविद्यालय की संघीय फंडिंग रोकने की धमकी
- फेडरल टास्क फोर्स ने लगाए हार्वर्ड विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप
- यहूदी छात्रों को करना पड़ता है भेदभाव का सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हार्वर्ड विश्वविद्यालय यहूदी और इजराइली छात्रों के नागरिक अधिकारों का हनन का आरोप लगाते हुए बड़ी धमकी दी है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की संघीय फंडिंग रोकने की धमकी दी है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को इलेक्ट्रॉनिक स्टूडेंट इमीग्रेशन रजिस्ट्री से भी हटाने का निर्देश दिया है और दुनियाभर में अमेरिकी दूतावासों को इस बारे में सूचित कर दिया है कि वे उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीजा जारी न करें, जो हार्वर्ड में पढ़ना चाहते हैं। हालांकि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रशासन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे यहूदी विरोध को खत्म करने के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं।
यूएस में मौजूदा दौर की ट्रंप सरकार ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया है। ट्रंप और उनके समर्थकों का आरोप है कि अमेरिका की कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय उदारवादी, यहूदी विरोधी और रूढ़िवादी विरोधियों का गढ़ बन चुकी हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केरोलिना लेविट ने कहा कि हार्वर्ड नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोपी है और अगर आप संघीय कानून तोड़ते हैं तो आपको संघीय फंडिंग नहीं लेनी चाहिए।
अमेरिकी सरकार की फेडरल टास्क फोर्स ने हार्वर्ड के अध्यक्ष को एक लेटर लिखते हुए विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस परिसर में इजराइल के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान छात्रों की सुरक्षा करने में नाकाम रहा। फेडरल टास्क फोर्स का कहना है कि है यूनिवर्सिटी में यहूदी और इजराइली छात्रों के नागरिक अधिकारों का हनन हुआ इस उत्पीड़न में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का प्रशासन भी शामिल है। यहूदी छात्र और फैकल्टी भेदभाव महसूस करते हैं। ये सभी लोग विश्वविद्यालय में पहचान छिपाकर रहते हैं। उत्पीड़न और भेदभाव के डर से लोग अपने धार्मिक प्रतीकों को भी धारण करने से परहेज कर रहे हैं।
आपको बता दें ट्रंप प्रशासन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच बीते कई दिनों से तनातनी चल रही है। हार्वर्ड ने ट्रंप प्रशासन के उस आदेश को मानने से इनकार कर दिया है, जिसमें यूनिवर्सिटी के पाठयक्रम, स्टाफ, छात्रों के एडमिशन और विविधतापूर्ण दृष्टिकोण की समीक्षा करने को कहा गया था।
Created On :   1 July 2025 11:28 AM IST