पश्चिमी देशों की एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों से रूसी विमानों पर वार कर रहा है यूक्रेन

रूस-यूक्रेन तनाव पश्चिमी देशों की एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों से रूसी विमानों पर वार कर रहा है यूक्रेन
हाईलाइट
  • पश्चिमी देशों के भरोसे पर टिका है यूक्रेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन शहर क्रामटोरस्क की तस्वीरें

पश्चिमी यूक्रेन में लविवि हवाई अड्डे के पास रूसी मिसाइलों का इमारत पर हमला

मारियुपोल थिएटर से कम से कम 130 लोगों को बचाया गया, लेकिन सैकड़ों और भी लोग लापता 

 

रूस यूक्रेन जंग में  दोनों देशों की तरफ से खूब मिसाइल बरस रही है। यूक्रेन में तबाही की प्रमुख वजह मिसाइलों का हमला है। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने दावा किया है कि रूस  अब तक यूक्रेन पर एक हजार से अधिक मिसाइलें दाग चुका है।  एक माह से कम समय में ही खंडहर में तब्दील हो चुका यूक्रेन पर पश्चिमी देशों के भरोसे टिका है। 

पश्चिमी देशों से मिले हथियारों की मदद के दम पर यूक्रेनी राष्ट्रपति  जेलेंस्की का कहना है  कि हम रूसी मिसाइलों का जी तोड़ जवाब दे रहे  है। जेलेंस्की का कहना है कि हर यूक्रेनी का मकसद साफ है अपने  नागरिकों और अपने राज्य की रक्षा करना हैं। पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलें दी हैं, जिसकी बदौलत यूक्रेन रूसी विमानों पर वार कर रहा है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के लिए डब्ल्यूएफपी के आपातकालीन समन्वयक जैकब केर्न ने  कहा कि इस संघर्ष से दुनिया भर में भूखों की संख्या में इजाफा हुआ है। केर्न ने कहा कि संघर्ष की शुरूआत के बाद से वैश्विक खाद्य और ईधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। खाद्य और कृषि संगठन के खाद्य मूल्य सूचकांक के अनुसार, वे फरवरी 2022 में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

 

Created On :   19 March 2022 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story