पश्चिमी देशों की एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों से रूसी विमानों पर वार कर रहा है यूक्रेन
- पश्चिमी देशों के भरोसे पर टिका है यूक्रेन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन शहर क्रामटोरस्क की तस्वीरें
यूक्रेन: युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन शहर क्रामटोरस्क की तस्वीरें।#UkrainerussiaConflict
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2022
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/ENEZQGAYC1
पश्चिमी यूक्रेन में लविवि हवाई अड्डे के पास रूसी मिसाइलों का इमारत पर हमला
Russian missile strike hits building near Lviv Airport in western Ukraine pic.twitter.com/ESBwo64RLU
— BNO News (@BNONews) March 18, 2022
मारियुपोल थिएटर से कम से कम 130 लोगों को बचाया गया, लेकिन सैकड़ों और भी लोग लापता
At least 130 people were rescued from Mariupol theater, but hundreds more may still be missing, officials say - Reuters
— BNO News (@BNONews) March 18, 2022
रूस यूक्रेन जंग में दोनों देशों की तरफ से खूब मिसाइल बरस रही है। यूक्रेन में तबाही की प्रमुख वजह मिसाइलों का हमला है। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने दावा किया है कि रूस अब तक यूक्रेन पर एक हजार से अधिक मिसाइलें दाग चुका है। एक माह से कम समय में ही खंडहर में तब्दील हो चुका यूक्रेन पर पश्चिमी देशों के भरोसे टिका है।
पश्चिमी देशों से मिले हथियारों की मदद के दम पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि हम रूसी मिसाइलों का जी तोड़ जवाब दे रहे है। जेलेंस्की का कहना है कि हर यूक्रेनी का मकसद साफ है अपने नागरिकों और अपने राज्य की रक्षा करना हैं। पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलें दी हैं, जिसकी बदौलत यूक्रेन रूसी विमानों पर वार कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के लिए डब्ल्यूएफपी के आपातकालीन समन्वयक जैकब केर्न ने कहा कि इस संघर्ष से दुनिया भर में भूखों की संख्या में इजाफा हुआ है। केर्न ने कहा कि संघर्ष की शुरूआत के बाद से वैश्विक खाद्य और ईधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। खाद्य और कृषि संगठन के खाद्य मूल्य सूचकांक के अनुसार, वे फरवरी 2022 में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।
Created On :   19 March 2022 9:35 AM IST