Russia-Ukraine War: पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप का फरमान, यूरोपीय नेताओं से कहा रूस को डोनबास इलाका सौंप दें जेलेंस्की

पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप का फरमान, यूरोपीय नेताओं से कहा रूस को डोनबास इलाका सौंप दें जेलेंस्की
  • पुतिन के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने यूरोपीय लीडर्स के साथ की मुलाकात
  • सोमवार को जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे ट्रंप
  • रूस को जमीन देने के लिए तैयार नहीं जेलेंस्की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच 15 अगस्त की देर रात अलास्का में यूक्रेन जंग को रोकने के लिए मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपीय नेताओं को फोन किया और उन्होंने यूक्रेन में शांति कैसे स्थापित हो यह समझाया। ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से साफ कहा कि यदि जेलेंस्की रूस को डोनबास का पूरा इलाका सौंप दें, यहां तक कि उन इलाकों को भी जिन पर रूसी सैनिकों का कब्जा नहीं है तो वहां भी शांति आ सकती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह इस योजना का समर्थन करते हैं।

ट्रंप ने छोड़ी सीजफायर की मांग

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय अधिकारी ने कहा कि ट्रंप सोमवार को इसे लेकर जेलेंस्की के साथ चर्चा करेंगे। इसमें यूरोपीय लीडर्स को भी इनवाइट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने सीजफायर की मांग को छोड़ दिया है। उनका कहना है कि तत्काल शांति समझौता के तहत सीजफायर से भी अच्छे निर्णय लिए जा सकते हैं।

रूस को जमीन देने के लिए तैयार नहीं जेलेंस्की

रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने रूस को जमीन देने के विरोध में हैं। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि हम रूस को जमीन देने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हो सकते हैं। उन्होंने इसे देश के संविधान का उल्लंघन बताया। रूस को जमीन देने वाले डील के बदले पुतिन ने यूक्रेन के बाकी हिस्सों में सीजफायर की पेशकश की है। इसके साथ ही यूक्रेन समेत अन्य किसी भी यूरोपीय देश पर फिर से हमला न करने की बात भी कही है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि यह यूक्रेन पर निर्भर होगा कि वो अपने इलाके को लेकर क्या फैसला लेता है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को बलपूर्वक नहीं बदला जाना चाहिए। अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने बातचीत के दौरान रूस पर कोई और प्रतिबंध या आर्थिक दवाब डालने का जिक्र नहीं किया है।

Created On :   16 Aug 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story