Trump Vs India Russia Oil Deal: पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप का बड़ा बयान, बोले - 'हमारे एक्स्ट्रा टैरिफ से रूस ने भारत के रूप में बड़ा ग्राहक खोया'

- ट्रंप ने शुक्रवार देर रात अलास्का में पुतिन के साथ की मीटिंग
- रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएगा अमेरिका
- 27 अगस्त से होगा लागू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिये इंटरव्यू में कहा कि रूस ने अपने बड़े तेल ग्राहकों में से एक भारत को खो दिया है। उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब अमेरिका, भारत पर रूस से लगातार तेल खरीदने को लेकर 25 फीसदी एक्स्ट्रा जुर्माना लगाने का ऐलान कर चुका है जो कि 27 अगस्त से लागू होगा।
हालांकि इसके साथ ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस से तेल खरीदने वाले बाकी देशों पर अभी ऐसा एक्स्ट्रा टैरिफ नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा, "मुझे इसके (टैरिफ के) बारे में दो या तीन हफ्ते में सोचना पड़ सकता है, लेकिन हमें इसके बारे में तुरंत सोचने की जरूरत नहीं है।" ट्रंप ने कहा, "भारत के रूसी तेल व्यापार पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगने से रूस ने एक बड़ा तेल ग्राहक खो दिया है। चीन पर इसी तरह के टैरिफ रूस के लिए विनाशकारी होंगे। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं करूंगा, लेकिन शायद मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं होगा।"
अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर रूस से तेल और हथियार खरीदने के लिए 6 अगस्त को 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया था। 27 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले अमेरिका भारतीय सामानों पर 25 फीसदी शुल्क पहले से लगा चुका है। इस तरह भारत पर लगने वाला कुल अमेरिकी टैरिफ 50 फीसदी जाएगा।
हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कह चुका है कि ट्रंप की धमकियों के बाद भी वह रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। वहीं शुक्रवार देत रात यूक्रेन जंग को लेकर हुई ट्रंप-पुतिन की वार्ता का भारत ने स्वागत किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग को लेकर कहा कि दुनिया रूस-यूक्रेन जंग खत्म होते देखना चाहती है।
Created On :   16 Aug 2025 10:03 PM IST