Ukraine-Russia war: 'हमें सीजफायर नहीं, स्थायी शांति समझौता चाहिए', ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने रखी मांग

हमें सीजफायर नहीं, स्थायी शांति समझौता चाहिए, ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने रखी मांग
  • पुतिन और ट्रंप के बीच शनिवार को अलास्का में हुई मीटिंग
  • मीटिंग के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात
  • जेलेंस्की ने की पूर्ण शांति की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। ट्रंप के साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों के कई अन्य नेताओं से भी बात की। इस दौरान उन्होंने पूर्ण रूप से शांति की मांग रखते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह से साफ है। ऐसे में शांति इस तरह से होनी चाहिए, जो स्थायी हो, न कि रूसी हमलों के बीच केवल एक विराम।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हत्याएं जल्द और पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। यूक्रेन के बंदरगाहों और युद्धभूमि पर हमले तुरंत रुकने चाहिए। रूस द्वारा अगवा किए गए यूक्रेन के लोगों को रिहा किया जाए। अभी भी कई यूक्रेनी नागरिक रूसी की कैद में हैं। उन्हें जल्द से जल्द घर वापस लाना होगा। जब तक यूक्रेन पर रूस की ओर से आक्रामकता और कब्जा जारी है, तब तक रूस पर दबाव बनाए रखना आवश्यक है।

जेलेंस्की ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत में मैंने कहा कि अगर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं होती या रूस ईमानदार शांति से बचता है, तो उस पर प्रतिबंध और कड़े किए जाने चाहिए, क्योंकि प्रतिबंध एक प्रभावी हथियार है। वहीं, सुरक्षा की गारंटी लंबे समय तक और विश्वसनीय होनी चाहिए, जिसमें यूरोप और अमेरिका दोनों शामिल हों।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन से जुड़े सभी मुद्दों पर यूक्रेन की भागीदारी जरूरी है और खासकर जब क्षेत्रीय मुद्दों पर यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।

अमेरिका और यूरोप का जताया आभार

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, 'मैं अपने सभी साझेदारों का आभारी हूं, जो इस युद्ध में मदद कर रहे हैं। आज यूरोप के नेताओं का एक महत्वपूर्ण बयान आया है, जिसने हमारी स्थिति को और मजबूत कर दिया है। यूरोपीय नागरिक, अमेरिकी और दुनिया के वे सभी लोग जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम सभी के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'

Created On :   16 Aug 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story