ईरान में विदेशी निवेश सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका प्रतिबंध हटाए : एसएनएससी
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शामखानी ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी दमनकारी प्रतिबंध इस तरह से हटाए जाने चाहिए कि सभी देश अपने दीर्घकालिक हितों को बनाए रखते हुए ईरान में आसानी से निवेश कर सकें ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईरान के नूर न्यूज के हवाले से बताया कि शामखानी ने कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक में यह टिप्पणी की।
अली शामखानी ने कहा कि ईरान परमाणु वार्ता में अपने कानूनी अधिकारों की प्राप्ति तक कूटनीति के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
अल थानी की तेहरान यात्रा साल 2015 के ईरानी परमाणु समझौते को बहाल करने और मतभेदों को सुलझाने के उद्देश्य थी। दोहा में ईरान और अमेरिका के बीच हालिया अप्रत्यक्ष वार्ता हुई, जिसे औपचारिक रूप से संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है।
जेसीपीओए के तहत, जुलाई 2015 में हुए इस समझौते में अमेरिका समेत कई शक्तिशाली देश शामिल थे। इस समझौते के तहत ईरान के परमाणु विकास कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाकर बदले में उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में कुछ छूट दी जानी थी।
मई 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अमेरिका को निकाल लिया और ईरान पर एकतरफा प्रतिबंध लगा दिए। समझौते को बहाल करने के लिए अप्रैल 2021 से ईरान और जेसीपीओए पार्टियों के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।
सॉर्स- आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 July 2022 9:00 AM IST