पाकिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो अलग-अलग कार बम धमाकों में कम से कम 8 लोगों की मौत, कई घायल

- अभी तक बम धमाकों की किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी
- पहला बम धमाक तुर्बत जिले में हुआ
- दूसरा बम ब्लास्ट अफगानिस्तान सीमा के नजदीक चमन शहर में हुआ
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग कार बम धमाके हुए, मिली जानकारी के मुताबिक बम धमाकों में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये धमाके बीते दिन गुरुवार को हुए। जिनकी जानकारी आज सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले बम धमाके में, तुर्बत जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें दो सुरक्षा कर्मी मारे गए और 23 घायल हुए।
पहले हमले में हुए बम धमाके के ठीक कुछ घंटे बाद, अफगानिस्तान सीमा के नजदीक चमन शहर में दूसरा बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक बम धमाकों के मामले में अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
फिर भी वहां का सुरक्षा विभाग संदिग्ध तौर पर पाकिस्तान तालीबान और बलूच अलगाववादी समूह को इन धमाकों के लिए जिम्मेदार मान कर चल रहा हैं। बलूचिस्तान में सालों से अलगाववादी हिंसा जारी है, जहां कई विद्रोही समूह केंद्र सरकार से आजादी की मांग कर रहे हैं। बम धमाकों को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Created On :   19 Sept 2025 12:39 PM IST