Pak Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को दोबारा मिला अमेरिका का न्योता! इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को दोबारा मिला अमेरिका का न्योता! इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • यूएस कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला का फेरवेल
  • अमेरिका ने भारत पर लगाया भारी भरकम टैरिफ
  • अमेरिका में पाकिस्तानी वायुसेना का विमना

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही संबंधन अच्छे नहीं है। वहीं, अमेरिका ने भारत पर भारी भरकम 50 फीसदी टैरिफ थोपने का एलान भी कर दिया है, जो 27 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इस बीच सूचना मिली है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मनीर दोबारा से अमेरिका जा सकते हैं, जहां पर वे यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला के फेरवेल शामिल होंगे।

ये वही कमांडर हैं, जिन्हें हाल ही के दिनों में पाकिस्तान ने निशान-ए-इम्तियाज मेडल से नवाजा गया था, क्योंकि उन्होंने भारत के पहलगाम में हुए नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर को सहारा था। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद से पीड़ित भी बताया था, इसके बाद भी उनके विदाई कार्यक्रम में मुनीर को बुलाने की खबर सामने आई हैं।

पाकिस्तान ने अमेरिका का पकड़ा मोस्ट वांटेड आतंकी

सूचना के मुताबिक, एरिक कुरिल्ला ने करीब एक साल तक देश की सेंट्रल कमान संभाली है। अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। इस वजह से सेंटकॉम के प्लोरिड़ा स्थित तम्पा बेस में एरिक कुरिल्ला की अंतिम विदाई का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें आसिम मुनीर शामिल हो सकते है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई हैं, लेकिन ओपन सोर्स इंटेलिजेंसी से सूचना मिली है कि अमेरिका के तम्पा बेस पर पाकिस्तानी वायुसेना का एक विमना नजर आया है।

बता दें कि सेंटकॉम की जिम्मेदारी पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत पूरे मिडिल ईस्ट की है। पाकिस्तान को अमेरिका की गोद में बिठाने का काम भी एरिक कुरिल्ला ने किया है क्योंकि मुनीर ने अमेरिका के एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़कर कमांडर के हवाले कर दिया था।

भारत और अमेरिका के बीच में क्यों आई दूरियां?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से यह मुनीर का दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राजष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। इसके लिए उन्हें अमेरिका से आमंत्रण मिला था। इसके बाद से अमेरिका और भारत के बीच से दूरियां आना शुरू हुई हैं।

Created On :   7 Aug 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story