Operation Mahadev: 'हमारे मासूम लोगों को मारा', 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मारे गए आतंकियों को PAK ने बताया निर्षोश, एनकाउंट को लेकर किए कई दावे

- 'ऑपरेशन महादेव' पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
- मारे गए आतंकियों को बताया मासूम
- भारतीय सेना ने मुठभेड़ में किया 2 आतंकियों को ढेर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया है। सोमवार (28 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मूसा उर्फ सुलेमान शाह मारा गया। यह 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और 26 मासूम लोगों की मौत का जिम्मेदार था। इंडियन आर्मी ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मूसा के अलावा 2 और आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। इस खबर से पाकिस्तान का खून खौलने लगा है। इसी बौखलाहट में पड़ोसी मुल्क ने कई तरह के दावे करने शुरू कर दिए हैं।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन महादेव में जो आतंकी मारे गए हैं वह निर्दोष हैं। भारत की एजेंसियां डिटेन किए गए पाकिस्तानियों का एनकाउंटर कर रही है और बता रही है कि यह सरहद के पार से आए थे। पाकिस्तान के न्यूजपेपर डॉन में सूत्रों के हवाले से भारते के एनकाउंटर को फेक करार दिया है। अखबार में यह भी लिखा है कि भारत ने पाक के मासूम लोगों को जबरन डिटेन किया और फिर एनकाउंटर कर उन्हें आतंकवादी बताया। आपको बता दें कि, पाकिस्तान के कई अखबार इसी तरह के दावे कर रहे हैं।
'ऑपरेशन महादेव' में 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 22 अप्रैल के हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर हाशिम मूसा मुठभेड़ के दौरान मारा गया। बताया जा रहा है कि सेना ने कल टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के 2 अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया। यह एनकाउंटर हरवाना के लिडवास इलाके में किया गया। मूसा सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का ही नहीं बल्कि सोनमर्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था। जानकारी के मुताबिक, उनसे भारत की सीमा में सितंबर 2023 को घुसपैठ की थी।
Created On :   29 July 2025 12:02 PM IST