Donald Trump Gaza Plan: ट्रंप के गाजा प्लान से पाकिस्तान का किनारा! PAK के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा - 'ये मुस्लिम देशों वाला प्रस्ताव नहीं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा युद्ध खत्म वाले ड्राफ्ट से पाकिस्तान ने खुद का किनारा कर लिया है। पाकिस्ता ने ट्रंप द्वारा पेश किए गए 20 बिंदुओं वाले ब्लूप्रिंट को मुस्लिम बहुल देशों की ओर से दी गई ड्राफ्ट योजना से अलग बताया है।
ट्रंप के गाजा प्लान से पाकिस्तान ने किया किनारा
इशाक डारके के मुताबिक, 22 सितंबर को मुस्लिम देशों ने ट्रंप से हुई बैठक में साफ कहा था कि गाजा से इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी होनी चाहिए। लेकिन ट्रंप की योजना में सिर्फ आंशिक वापसी का जिक्र है ताकि हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों को छोड़ा जा सके।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की संसद में चर्चा के दौरान इशाक डार ने कहा, "मैंने साफ कर दिया है कि ट्रंप द्वारा सार्वजनिक किए गए 20 बिंदु हमारे प्रस्ताव से मेल नहीं खाते। इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जो हमने ड्राफ्ट में दिए थे।"
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए 20 बिंदुओं की एक पेश की। इस योजना के मुताबिक, युद्धविराम होने के बाद 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों (चाहे वे जिंदा हों या मृत) को वापस लाना होगा। योजना में आगे चलकर एक नए और विकसित न्यू गाजा बनाने का भी जिक्र किया गया है। हालांकि, योजना के कई हिस्से अभी बातचीत पर निर्भर हैं और यह पूरी तरह इस बात पर टिका है कि हमास इसे मानता है या नहीं।
7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास ने किया था हमला
बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इसमें 1,200 से ज्यादा लोगों की हत्या की गई थी। जबकि, 251 लोगों को बंधक बना गया था। इस हमले के खिलाफ इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में जंग शुरू कर दी थी। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस युद्ध में अब तक 66,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि, गाजा पट्टी का बड़ा हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है।
पाकिस्तान के प्रतिनिधि डार ने मुताबिक, 8 देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से वादा लिया था कि वह वेस्ट बैंक पर इजरायल के कब्ज़े को और बढ़ाने की अनुमति नहीं देंगे। मुस्लिम देशों के साझा दस्तावेज़ में साफ लिखा था कि गाजा से इजरायल को पूरी तरह बाहर जाना चाहिए और दो राष्ट्र समाधान के आधार पर शांति स्थापित होनी चाहिए। डार ने कहा कि पाकिस्तान की नीति यह है कि फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाकर इजरायल के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित किया जाए। हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू बार-बार फिलिस्तीनी राज्य बनने की संभावना को नकारते रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2025 8:41 PM IST