SCO Summit 2025: ट्रंप के टैरिफ ने 20 से ज्यादा देशों के मिलाया, चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर दी ये जानकारी

- पीएम मोदी एससीओ मीटिंग में होंगे शामिल
- चीन ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना
- चीन में आयोजित एससीओ मीटिंग में 20 से ज्यादा देश हो रहे शामिल
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कुछ देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है। इसको लेकर अब राजनीतिक हलकों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील और ब्रिक्स को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से भारत और चीन के बीच दोस्ताना बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। इस दौरान वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
चीनी विदेश मंत्रालय ने आज शुक्रवार आधिकारिक तौर पर 20 से ज्यादा देशों के नेताओं और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के चीफ की सूची जारी कर दी है। ये सभी एससीओ सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। वहीं, चीन की डिप्टी विदेश मंत्री लियू बिन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
कई देश होंगे एकजुट
बता दें कि पुतिन की यह चीन की पहली यात्रा होने वाली है। वहीं, पीएम मोदी सात साल के बाद जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) के महासचिव काओ किम होर्न ने बताया कि वह भी इस सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। चीनी डिप्टी विदेश मंत्री ने बताया, "अंतरराष्ट्रीय स्थिति जितनी अशांत और उलझी हुई होती जाएगी उतने ही अधिक देशों को एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने की जरूरत होगी।"
साउथ चाइना मॉर्निग ने ट्रंप पर साधा निशाना
साउथ चाइना मॉर्निग ने एक पोस्ट में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, "आज की दुनिया में भी एक देश अपने प्रभुत्व और सत्ता की राजनीति की पुरानी मानसिकता को सबसे ऊपर रखता है। कुछ देश अपने हितों को दूसरों से ऊपर रखने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे विश्व शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।"
Created On :   22 Aug 2025 11:18 PM IST