China Foreign Minister India Visit: ट्रंप के टैरिफ के बाद चीन और भारत में आ रही हैं नजदीकियां, दो दिन के लिए भारत यात्रा पर आ रहे हैं चीनी विदेश मंत्री, डोभाल और जयशंकर से करेंगे मुलाकात

- अमेरिका के टैरिफ के बीच चीन और भारत में आईं नजदीकियां
- भारत दौरे पर आएंगे चीन के विदेश मंत्री
- डोभाल और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने दुनियाभर के अधिकांश देशों में टैरिफ का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस टैरिफ के चलते भारत और जापान के बीच फिर से संबंधों में मिठास देखने को मिल रही है। क्योंकि अमेरिका ने सबसे ज्यादा आबादी वाले दोनो देशों में जितना ज्यादा हो सकता था उतना टैरिफ लगाया है। जानकारी के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। वे 18 से 19 अगस्त तक भारत में ही रहेंगे और इस दौरान ही वे एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अजीत डोभाल से होगी मुलाकात
विदेश मंत्री वांग यी एनएसए अजीत डोभाल के साथ भारत और चीन सीमा विवाद पर 24वें दौरे की स्पेशल रिप्रेंजेटेटिव्स कॉन्फ्रेंस करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में एलएसी पर सैनिकों की तैनाती को कम करने के साथ-साथ बातचीत बढ़ाने और विश्वास मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर बात हो सकती है।
एस. जयशंकर से भी करेंगे बातचीत
इस दौरान वांग यी भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। वे व्यापार से लेकर कूटनीति, वीजा नियमों में ढील के साथ हवाई संपर्क में बहाली जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत और चीन के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी की चीन यात्रा
बता दें, वांग यी के भारत दौरे के बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी के भी चीन दौरे की संभावना है। पीएम मोदी एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन के तियानजिन जा सकते हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चीन में रह सकते हैं। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी जापान की यात्रा पर भी जाएंगे। पीएम मोदी की जापान यात्रा 29 अगस्त को होगी।
Created On :   17 Aug 2025 9:29 PM IST