Rahul Gandhi vs ECI: '7 दिन में हलफनामा नहीं दिया तो...', EC का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा - देश से माफी मांगनी होगी

- ईसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरा
- वोट चोरे की आरोपों पर दिया करारा जवाब
- ईसी ने कांग्रेस नेता को देश से माफी मांगने के लिए कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभआ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। मुख्य चुना आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "अगर कोई सोचना है कि एक पीपीटी देकर जो कि चुनाव आयोग के आंकड़े नहीं हैं। इस तरह के गलत आंकड़े देना और ये कहना कि ये पोलिंग ऑफिसर ने कहा है कि इस महिला ने दो बार वोट दिया है। इतने संगीन विषयों पर बिना हलफनामे के चुनाव आयोग को काम नहीं करना चाहिए।"
चुनाव आयोग का राहुल गांधी पर पलटवार
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, "हलफनामा देना होगा या देश से मांफी मांगनी होगी। तीसरा विकल्प नहीं है। अगर सात दिन में हलफनामा नहीं मिला तो इसका अर्थ ये होगी कि ये सारे आरोप निराधार है।" उन्होंने कहा, "बिना किसी सबूत के योग्य वोटर का नाम नहीं कटेगा। चुनाव आयोग हर मतदाता के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।"
ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा, "सबसे बड़ी मतदाता सूची, सबसे बड़े चुनाव कर्मियों की फौज, सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोगों की संख्या और सारे मीडिया के सामने ये कहना कि अगर मतदाता सूची में आपका नाम एक बार और है तो आपने दो बार मतदान किया होगा और कानूनी अपराध किया होगा। इतने आरोपों के बाद चुनाव आयोग शांत रहे ऐसा संभव ही नहीं। उन्हें हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी।"
पिछले 20 सालों में SIR नहीं किया गया - EC
उन्होंने कहा, "पिछले 20 सालों में SIR नहीं किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। राजनीतिक दलों से कई शिकायतें मिलने के बाद SIR किया जा रहा है। बिहार में 22 लाख मृत मतदाता पिछले छह महीनों में नहीं, बल्कि पिछले कई साल में मरे हैं, हालांकि इसे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया। जब चुनाव की सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया और कोई चुनाव याचिका दायर नहीं की गई तो वोट चोरी के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं।"
Created On :   17 Aug 2025 7:45 PM IST