चीन: एससीओ में मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात को लेकर विदेशी मीडिया में क्या कुछ छपा, जानिए

- ग्लोबल स्टेज पर पुतिन को अब बढ़ती लोकप्रियता मिल रही है-न्यूयॉर्क टाइम्स
- एससीओ मंच से पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया -न्यूयॉर्क टाइम्स
- पुतिन ने कहा रूस -भारत दशकों से भरोसेमंद दोस्त- AP
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया है। लेकिन इन दौरान मोदी-पुतिन और जिनपिंग तीनों नेताओं की एक साथ मुलाकात को पूरी दुनिया की मीडिया ने कवरेज किया है।अमेरिकी मीडिया ने इस मुलाकात को खास तवज्जो दिया है। ट्रंप के निशाने पर आए दुनिया के तीन बड़े देशों ने एससीओ शिखर सम्मेलन में साथ आकर अमेरिका को ये संदेश देने की कोशिश की है कि अब दुनिया बहुध्रुवीय हो रही है जिसमें अमेरिका की दादागिरी कतई नहीं चलेगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स में कहा छपा
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एससीओ को लेकर हेडिंग दी है- ग्लोबल स्टेज पर पुतिन को अब बढ़ती लोकप्रियता मिल रही है।
अमेरिकी न्यूज पेपर ने लिखा कि पहले जहां यूक्रेन में युद्ध के लिए चीन चिंता दिखा रहा था और पीएम मोदी आज का युग युद्ध का युग नहीं है कह रहे थे कि, वहीं, अब पुतिन के भाग्य बदल गए हैं और उनके भाग्य की तरह दुनिया भी बदली है।
न्यूज पेपर ने लिखा पुतिन ने एससीओ मंच पर खड़े होकर यूक्रेन युद्ध के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया है। पुतिन ने चेहरे पर मुस्कान लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों ने ठहाका लगाया, फिर शी जिनपिंग से मुलाकात हुई।
अखबार ने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में वैश्विक संचार की प्राध्यापक मारिया रेपनिकोवा के हवाले से लिखा, ऐसा लगा जैसे युद्ध को कुछ मायनों में स्वीकार कर लिया गया है। तीनों नेताओं का साथ आना ऐसा था जैसे हम वापस अपने काम पर लग गए हों और युद्ध का तो कोई अस्तित्व ही न हो।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने लिखा
अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एससीओ बैठक की विस्तृत कवरेज की है। सोमवार को प्रकाशित एपी की एक रिपोर्ट का शीर्षक है- रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी टैरिफ झेल रहे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ अपने विशेष संबंधों का प्रदर्शन किया
न्यूज एजेंसी ने लिखा कि वार्ता की शुरुआत में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रूस के साथ साझेदारी को 'विशेष और गौरवशाली' बताया। पुतिन ने मोदी को 'प्रिय मित्र' कहा और भारत- रूस के संबंधों को विशेष, मैत्रीपूर्ण और भरोसेमंद बताया। पुतिन ने कहा कि रूस और भारत दशकों से भरोसेमंद दोस्त रहे हैं और भरोसा ही संबंधों को आगे ले जाने की नींव है।
Created On :   2 Sept 2025 3:36 PM IST