PM Modi China Visit: गलवान झड़प और मानसरोवर यात्रा के बाद पहली बार पीएम मोदी का चीन में दौरा, एससीओ समिट में होंगे शामिल

गलवान झड़प और मानसरोवर यात्रा के बाद पहली बार पीएम मोदी का चीन में दौरा, एससीओ समिट में होंगे शामिल
  • 2019 के बाद पहली बार पीएम मोदी का चीन में दौरा
  • पीएम मोदी होंगे एससीओ समिट में शामिल
  • इससे पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग और पीएम मोदी की हुई थी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। इसके लिए पीएम मोदी चीन के दौरे पर जाएंगे। बता दें, गलवान घाटी और मानसरोवर यात्रा शुरू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला चीनी दौरा है। ये यात्रा भारत और चीन की तरफ से द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के तौर से भी बहुत ही अहम है।

2024 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की हुई थी मुलाकात

31 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात होगी। इससे पहले साल 2024 में ब्रिक्स सम्मेलन के वक्त दोनों की मुलाकात हुई थी। चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 20 से भी ज्यादा देशों के नेता और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख इस साल एससीओ सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं।

पीएम मोदी कहां पर करेंगे दौरा?

बता दें, एससीओ सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी जापान के दौरे पर भी जा सकते हैं। पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान के पीएम मोदी फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी का चीनी दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब अमेरिका लगातार भारत पर हमलावर है और टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहा है।

ट्रंप ने दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत पर हमलावर हैं। इसके अलावा ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को लेकर भी धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि, 'ब्रिक्स की स्थापना हमें नुकसान पहुंचा रही है और हमारे डॉलर को कमजोर कर रही है। अगर ये समूह कभी मजबूत तरीके से सामने आता है तो ये बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगा। ये समूह तेजी से कमजोर होता जा रहा है। डॉलर का दर्जा लेना किसी भी विश्व युद्ध को हारने की तरह ही होगा। लेकिन हम डॉलर को बिल्कुल भी कमजोर नहीं होने देंगे।'

Created On :   6 Aug 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story