Trump's Advice: अमेरिकी लोगों को ईरान ना जाने की ट्रंप दे रहे हैं सलाह, कहा- 'अमेरिकी नागरिकों को कर रहे हैं गिरफ्तार'

- ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को किया आगाह
- ईरान ना जाने की दी सलाह
- ईरान में अमेरिकियों को किया जा रहा है गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे और अब फिर से चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसको देखते हुए ही अमेरिका ने अपने नागरिकों से रिक्वेस्ट की है कि वे ईरान ना जाएं। अमेरिका की तरफ से ईरान यात्रा को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की गई है कि, नागरिकों को किसी भी स्थिति में ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
अमेरिका के विदेश विभाग का क्या है कहना?
अमेरिका के विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि, अमेरिका के नागरिकों को किसी भी कीमत पर ईरान नहीं जाना चाहिए है। ईरान में अमेरिका के नागरिकों को बिना किसी चेतावनी और अपराध के अगवा करके गलत तरह से गिरफ्तार किया जा रहा है। इसमें दोहरी नागरिकता (यूएस और ईरान) रखने वाले नागरिकों को भी शामिल किया गया है। साथ ही कुछ को झूठे आरोपों में सालों तक कैद रखा गया है, मानसिक यातना दी गई और यहां तक कि मौत की सजा भी सुनाई गई है। अमेरिका के पासपोर्ट होना या अमेरिका से रिलेशन होना ही ईरान के अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी का कारण बन सकता है।
अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता का क्या कहना है?
अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ईरान के शासन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है और हिरासत में लिए गए अमेरिका के नागरिकों को नियमित तौर से कांसुलर सहायता देने से मना करता है। उन्होंने कहा कि, बमबारी रुक गई है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि ईरान की यात्रा करना सुरक्षित है।
Created On :   11 July 2025 3:42 PM IST