Trump tariff dispute: ट्रंप-पुतिन की बातचीत फेल होने का खामियाजा भुगतेगा भारत, लगेगा और ज्यादा टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी धमकी

ट्रंप-पुतिन की बातचीत फेल होने का खामियाजा भुगतेगा भारत, लगेगा और ज्यादा टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी धमकी
  • 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप-पुतिन करेंगे मुलाकात
  • बातचीत असफल होने पर भारत पर लगेगा ज्यादा टैक्स
  • व्यापार को लेकर हुई बातचीत में भारत का रुख अड़ियल रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। इसका मकसद यूक्रेन के साथ चल रही जंग को खत्म करना है। यदि दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह बातचीत असफल रही तो इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ेगा। अमेरिका उस पर और ज्यादा टैरिफ लगाएगा। यह कहना है अमेरिकी विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट का।

ब्लूमबर्ग से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये टैरिफ शुक्रवार को अलास्का में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के नतीजे पर निर्भर करेगा।' उन्होंने आगे कहा यदि ट्रंप-पुतिन की बातचीत में पॉजिटिव नतीजे नहीं निकले, तो अमेरिका, भारत टैरिफ और बढ़ा सकता है।

भारत का रहा अड़ियल रुख

वहीं फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत के साथ व्यापार को हुई बातचीत में उसका रुख अड़ियल सा रहा है। अगस्त की शुरुआत में दोनों देशों के बीच बातचीत उस समय रुक गई थी, जब ट्रंप ने भारत के रूस से व्यापार और अन्य मतभेदों पर चर्चा आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि भारतीय आयात पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है। इसके अलावा वह 27 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ और लगाएगा। इस तरह अमेरिका का भारतीय सामान पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा। ट्रंप सरकार ने यह निर्णय भारत के रूस से लगातार तेल और हथियार खरीदने की वजह से लिया है।

Created On :   14 Aug 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story