ब्यूटी टिप्स: अगर आप भी चाहते हैं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, तो एलोवेरा होगा चमतकारी साबित, देखें कैसे करें यूज?

- एलोवेरा स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद
- जूस पीना भी होता है अच्छा
- अच्छी स्किन के लिए कर सकते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलोवेरा स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इससे चेहरा काफी स्मूथ लगने लगता है। सबसे अच्छी बाद तो ये है कि एलोवेरा हमें बहुत आरानी से मिल भी जाता है। ज्यादातर लोगों के तो घर पर ही एलोवेरा लगा होता है। अगर आप भी अपनी स्किन ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एलोवेरा यूज करने के कुछ कमाल के तरीके लेकर आए हैं। तो चलिए देखते हैं फेशियल करने के आसान स्टेप्स।
क्लींजिंग
फेशियल करने के लिए सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग होता हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जैल और 1 कच्चा दुध को मिला कर एक क्लींजर बनालें । दोनों को अच्छे से मिलाकर कर अपने पूरे फेस पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। ऐसा आप 10 मिनट तक करना है। फिर आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
स्क्रबिंग
फेशियल में सेकंड स्टेप स्क्रबिंग का होता है। स्क्रबिंग के लिए 1 चम्मच चावल का आटे में 2 चम्मच एलोवेरा जैल, 2 चम्मच गुल्लाब जल को अच्छे से मिक्स कर लें। अब स्क्रब को अपने फेस पर लगा और 5 मिनट तक हाथों से स्क्रब करें।
स्ट्रीमिंग
फेशियल में थर्ड स्टेप स्ट्रीमिंग होता है । स्ट्रीमिंग के लिए आप एक स्ट्रीमर की सहाता से अपने चेहरे पर 3 से 4 मिनट के लिए स्ट्रीमिं ली जीए। इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और स्किन पर निखार देखने को मिलेगा।
फेशियल मसाज
पोर्थ स्टेप मसाज का है। इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच एलोवेरा जैल और उसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन और एक विटामिन ई कि कैप्सूल इन तीनो चीजों को अच्छे से मिला लें। अपने फेस पर रखकर 10 मिनट तक मसाज करें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें1
फेस मास्क
हमारा फिफ्थ स्टेप फेस मास्क हैं । इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जैल और 1चम्मच हल्दी को को अच्छे से मिक्स कर लें। अब मास्क को अपने फेस पर लगा और 15 मिनट के लिए छोड दें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   23 Feb 2025 7:41 PM IST