Hair Care: मानसून में चिपचिपे बालों से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, कभी नहीं चिपकेंगे बाल

- मॉनसून में स्कैल्प हो जाती है ऑयली
- ज्यादातर लोग रहते हैं खुजली से परेशान
- चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए बदलें कुछ आदतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में अक्सर बाल चिपचिपे हो जाते हैं। जिससे सिर में खुजली होना आम हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वातावरण में नमी होती है। बालों को नॉन स्टिकी बनाने के लिए हम न जाने मार्केट से किनते प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं और पैसे खर्च करते हैं। ज्यादा परेशानी तो तब होती है जब ज्यादा पैसे लगाने के बाद भी मन चाहा रिजल्ट नहीं मिलता। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो अब चिंता मत करिए। हम आपको कुछ कमाल की टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना चिपचिपे बालों और खुजली से मुक्त हो जाएंगे।
बाल धोएं
मानसून में अगर आप भी चिपचिपे बाल से परेशान रहते हैं तो हफ्ते में 2 बार हेयरवॉश जरूर करें। इससे आपके सिर का सारा ऑयल निकल जाएगा।
बाहर का कम खाएं
बाहर के खाने में बहुत तेल होता है। अगर हम आए दिन मार्केट का तला-भुना खाएंगे तो यह पनीसे के जरिए शरीर से निकलेगा जो स्किन को चिपचिपा बना देता है। इसलिए हरी सब्जी और फल का सेवन ज्यादा करें।
हेयर मास्क लगाएं
हम एक ऐसा हेयर मास्क लेकर आए हैं जो आपके बालों से सारा ऑयल निकाल देगा। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें। फिर इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें। अंत में 1 चम्मच नींबू का रस डाल लें। इस मास्क को 20 से 30 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें, फिर बाल धो लें। ये हेयर मास्क महीने में 1 बार जरूर लगाएं। इससे आपकी स्कैल्प बिलकुल साफ हो जाएगा और खुजली भी नहीं होगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   20 July 2025 5:30 PM IST