हेयरस्टाइल ऑप्शन्स: इस नवरात्रि अपने लुक में चाहते हैं चार चांद लगाना तो, ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, सभी करेंगे तारीफ

इस नवरात्रि अपने लुक में चाहते हैं चार चांद लगाना तो, ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, सभी करेंगे तारीफ
  • नवरात्रि आने में बाकी है कुछ ही दिन
  • इस नवरात्रि कुछ ही मिनटों में बालों को करें स्टाइल
  • हर लुक को कॉम्प्लीमेंट करने वाली आसान हेयरस्टाइल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्रि हिंदुओं का बेहद खास और पवित्र त्योहार है। नवरात्रि देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन सड़कों से लेकर घरों तक, सब जगह चमक-धमक और उत्साह का माहौल होता है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रेलिब्रेट की जाएगी। लोग बड़े ही प्रम के साथ माता दुर्ग को घर पर विराजमान करेंगे। साथ ही, उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। नवरात्रि आने में अब कुछ ही समय बाकी है। सालभर लोगों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो नवरात्रि के पूरे नौ दिनों के लिए गर्बे के रंग में रंग सकें। ऐसे में लड़कियों की तैयारियां तो शुरू भी हो गई हैं कि उन्हें क्या पहनना है। कई बार हम ये तो जल्दी डिसाइड कर लेते हैं कि हमें क्या पहनना है लेकिन हेयरस्टाइल चुनने में काफी समय चला जाता है। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा कि आपके लहंगे, सूट या फिर साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल मैच करेगी तो अब चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए ढेर सारी हेयरस्टाइल ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़े -आपको भी डायबिटीज है? तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इससे आपको हो सकती है डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी

जूड़ा

जूड़ा एक ऐसी हेयरस्टाइल है जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर खूब सुंदर लगती है। अगर आप इसके साथ गजरा भा ऐ़ड कर देंगे तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

क्लेचर हेयरस्टाइल

अगर आप चाहें तो एक खूबसूरत सा क्लेचर लगा कर हेयरस्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बालों के दो हिस्से करिए और फिर क्लेचर लगाएं।

हाफ ब्रेड हेयरस्टाइल

हाफ ब्रेड हेयरस्टाइल बेहद सुंदर और यूनिक कुल देती है। अगर आप ये हेयरस्टाइल करेंगे तो किसी की भी नजर आपसे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़े -शरीर का ये इशारा नहीं करें नजरअंदाज, समय रहते पहचानें कैल्शियम की कमी

कर्ल हेयर

अगर आप अपने बाल खुले छोड़ना चाहती हैं तो इन्हें कर्ल कर सकती हैं। खुले बाल एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप बालों को कर्ल कर लेंगे तो ऐसा लगेगा कि आपने हेयरस्टाइल करने में एफर्ट्स डाले हैं।

गुथी चोटी

ये एक ऐसी हेयरस्टाइल है जो हम सभी ने स्कूल में की है। इस हेयरस्टाइल की सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी ऑउटफिट्स के साथ मैच हो जाती है और देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

यह भी पढ़े -पर्यावरण म‍ित्र होने के साथ ही औषधीय गुणों का खजाना है बांज का पेड़

Created On :   28 Sept 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story