चीन में 28 विभागों ने शुरू की गरीबी उन्मूलन कार्रवाई
- चीन में 28 विभागों ने शुरू की गरीबी उन्मूलन कार्रवाई
बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग, कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और अन्य 28 विभागों ने सुयंक्त रूप से 2020 वार्षिक गरीबी उन्मूलन की विशेष कार्रवाई शुरू की।
बताया जाता है कि कृषि उत्पाद की बिक्री और पर्यटन की खपत पर महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए 28 विभाग एक साथ मिलकर गरीबी उन्मूलन से संबंधित नीतियों, निधियों और परियोजना संसाधनों के मुताबिक प्रभावी रूप बिना बिकी कृषि व साइडलाइन उत्पादों की समस्या को हल करेगी।
आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में, चीन के पूर्वी क्षेत्र ने गरीब क्षेत्रों से 48.3 अरब के कृषि उत्पाद की खरीद की। केंद्रीय इकाइयों ने गरीबी से ग्रस्त नामित काउंटियों को मदद देने के लिए 15.4 अरब युआन के कृषि उत्पाद खरीदे।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   19 March 2020 10:00 PM IST