चश्मा पहनने वाली लड़कियों के लिए कुछ खास ब्यूटी टिप्स
डिजिटल डेस्क। कई बार कम उम्र में नजर कमजोर हो जाती है और इस वजह से चश्मा लगाने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में लड़किया समझने लगती हैं कि वो बाकी लड़कियों की तरह खूबसूरत नहीं दिख सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। चश्मे के साथ भी आप बेहद आकर्षक लग सकती हैं। बस कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना होगा।
आपने देखा होगा अक्सर चश्मा पहनने की वजह से महिलाओं की आखों के आस पास काले घेरे बन जाते हैं। इसे कम करने के लिए महिलाएं थोक के भाव मे मेकअप कर लेती हैं। जो बाद में चश्में के बाहर दिखने लगता है और बहुत ही खराब भी लगता है। ऐसे में आपको केवल नेचुरल मेकअप ही करना चाहिए।
आंखों के नीचे जो डार्क सर्कल बन जाते हैं उन्हें छिपाने के लिए आप क्वालिटी के कंसिलर का उपयोग करें जो आपकी स्किन टोन को मैच करे।
अपनी आंखों के लिए हमेशा अच्छे प्रॉडक्स का ही इस्तेमाल करें। एक अच्छे कंसीलर या आई शैडो की सहायता से अपनी आंखों के भीतरी कोनों को सही तरह से ब्रश की सहायता से मैचअप करें। यदि आप चश्मा पहनती हैं तो शिमरी न्यूड, बेज और शैंपेन रंग का प्रयोग कर सकती हैं।
चश्मा पहनने वाली लड़कियों को लाइट कलर के आई शैडो लगाना चाहिए। साथ ही अगर मस्कारा लगाती हैं तो थोड़ मोटा ही लगाएं। इससे ये चश्मे के बाहर भी दिखता रहेगा।
जब आप थकी हुई होती हैं तो आपकी आंखें आपका हाल बयां करने लगती हैं। इसके लिए आप आंखों की निचली पलकों पर व्हाइट कलर के लाइनर को लगाएं। इससे आपका चेहरा फ्रेश लगेगा।
काजल लगाते समय आंखों को विंग्ड करना न भूलें। इससे आपकी आंखें खूबसूरत दिखेगीं।
अगर आप चश्मा पहनती हैं और डार्क लिपिस्टिक भी लगाती हैं तो पूरी तरह गलत होगा। इससे आपको चेहरे पर केवल चश्मा और लिपिस्टिक ही हाइलाइट होगी। आप लाइट कलर की लिपिस्टिक ही लगाएं जैसे- पिंक, पीच आदि। इससे आप काफी खूबसूरत लगने के साथ ही स्टाईलिश भी लगेंगी।
Created On :   5 Jan 2019 5:59 PM IST