पेइचिंग क्लाउड-फ्यूजन मीडिया प्रौद्योगिकी मंच हुआ ऑनलाइन

Beijing cloud-fusion media technology platform online
पेइचिंग क्लाउड-फ्यूजन मीडिया प्रौद्योगिकी मंच हुआ ऑनलाइन
पेइचिंग क्लाउड-फ्यूजन मीडिया प्रौद्योगिकी मंच हुआ ऑनलाइन

बीजिंग, 24 नवंबर (आईएएनएस)। पेइचिंग क्लाउड-फ्यूजन मीडिया प्रौद्योगिकी मंच औपचारिक तौर पर ऑनलाइन शुरू हुआ। इस मंच का मकसद समाचार, सरकार, सेवा एकीकृत मीडिया मंच के माध्यम से स्मार्ट मीडिया केंद्र स्थापित करना है। अभी तक पेइचिंग शहर में कुल 17 फ्यूजन मीडिया केंद्रों को इस मंच के साथ जोड़ा गया है।

पेइचिंग क्लाउड-फ्यूजन मीडिया मंच सक्रियता से स्मार्ट सरकारी मामलों की व्यवस्था तथा स्मार्ट सरकारी सेवा केंद्र के निर्माण में हिस्सा लेगा ताकि नागरिकों को समस्याओं के समाधान में मदद मिल सके। नागरिकों को इस मंच के माध्यम से जल, बिजली और गैस के भुगतान, चिकित्सा उपचार, कराधान, पर्यटन, खरीदारी, पार्किं ग और अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   24 Nov 2019 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story