बुंदेलखंड : मुंबई से साइकिलों पर सवार हो चित्रकूट लौटे 18 मजदूर
चित्रकूट (उप्र), एक मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से मुंबई में बेरोजगार हुए 18 मजदूर युवक साइकिल पर सवार होकर गुरुवार को चित्रकूट जिला लौट आए। यहां चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें 14 दिन के लिए एकांतवास में रखा गया है और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
कर्वी सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चित्रकूट जिले के गांवों के 18 मजदूर युवक मुंबई में मजदूरी कर रहे थे, जो लॉकडाउन होने पर बेरोजगार हो गए और वे सभी साइकिल की सवारी कर गुरुवार को जिले की सीमा पर दाखिल हुए। उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
राजापुर क्षेत्र के ओरा गांव के मजदूर युवक राजू, धीरेंद्र, अमरदीप, छोटू व सुशील के हवाले से एसएचओ ने बताया कि सभी मजदूर 21 अप्रैल को साइकिल की सवारी कर मुंबई से रवाना हुए और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक आए। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें कटनी (मप्र) तक एक ट्रक में बैठा दिया, फिर कटनी से साइकिल द्वारा गुरुवार को चित्रकूट जिले की सीमा में दाखिल हुए।
चित्रकूट जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार ने बताया, मुंबई से लौटे सभी 18 मजदूर युवकों की जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है और सभी युवकों को एकांतवास में रखा गया है।
Created On :   1 May 2020 11:30 PM IST