चीन : गरीबी उन्मूलन में 335 करोड़ 70 लाख युआन की पूंजी लगाएंगे चीनी उद्यम

China: Chinese enterprises to invest 335 million 70 million yuan in poverty alleviation
चीन : गरीबी उन्मूलन में 335 करोड़ 70 लाख युआन की पूंजी लगाएंगे चीनी उद्यम
चीन : गरीबी उन्मूलन में 335 करोड़ 70 लाख युआन की पूंजी लगाएंगे चीनी उद्यम
हाईलाइट
  • चीन : गरीबी उन्मूलन में 335 करोड़ 70 लाख युआन की पूंजी लगाएंगे चीनी उद्यम

बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी और प्रबंधन आयोग के अनुसार वर्ष 2020 में चीनी केंद्रीय उद्यम गरीबी उन्मूलन में 335 करोड़ 70 लाख युआन की पूंजी लगाएंगे।

वर्ष 2015 से चीनी केंद्रीय उद्यमों ने गरीबी उन्मूलन में 20 अरब 60 करोड़ युआन की पूंजी लगाई है, जिसने गरीब क्षेत्रों के विकास और गरीब लोगों की आय में बढ़ोतरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब तक केंद्रीय उद्यमों की सहायता पा रही 246 गरीब काउंटियों में से 219 काउंटियां गरीबी के चंगुल से बाहर निकल आई हैं।

राजकीय संपत्ति निगरानी और प्रबंधन आयोग से गठित केंद्रीय उद्यमों के गरीब क्षेत्रों में व्यावसायिक निवेश कोष का पैमाना 31 अरब युआन से अधिक हो गया है ।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   14 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story