चीन : महामारी का असर गरीबी उन्मूलन लक्ष्य नहीं पड़े
- चीन : महामारी का असर गरीबी उन्मूलन लक्ष्य नहीं पड़े
बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के प्रमुख ल्यू योंगफू ने कहा कि गरीबी उन्मूलन पर महामारी का प्रभाव न्यूनतम स्तर तक कम करना चाहिए। महामारी की वजह से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
ल्यू योंगफू ने कहा कि पिछले 7 सालों के सटीक गरीबी उन्मूलन, विशेषकर पिछले 4 से अधिक वर्षो के गरीबी के खिलाफ लड़ाई के बाद अब चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की संख्या वर्ष 2012 के 9 करोड़ 89 लाख 90 हजार से वर्ष 2019 के 55 लाख 10 हजार तक कम हो चुकी है। पूरे चीन में गरीब काउंटियों की संख्या 832 से कम हो कर पिछले फरवरी में 52 तक पहुंची। कहा जा सकता है कि गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य पूरा होने वाला है।
ल्यू योंगफू ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस महामारी गरीबी उन्मूलन की योजना को नहीं बदलेगा। हमें पक्का विश्वास है कि महामारी और गरीबी उन्मूलन के खिलाफ दोनों लड़ाई पर विजय अवश्य हासिल की जाएगी। चीन चतुमुर्खी स्तर पर गरीबी उन्मूलन का काम पूरा करेगा।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   12 March 2020 10:31 PM IST