कोरोना : प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा, नहीं होगी आवश्यक वस्तुओं की कमी

Corona: Prime Minister assured, there will be no shortage of essential commodities
कोरोना : प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा, नहीं होगी आवश्यक वस्तुओं की कमी
कोरोना : प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा, नहीं होगी आवश्यक वस्तुओं की कमी
हाईलाइट
  • कोरोना : प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा
  • नहीं होगी आवश्यक वस्तुओं की कमी

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को आश्वस्त किया कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां और जीवन के लिए जरूरी वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। इनकी सप्लाई कभी नहीं रोकी जाएगी।

मोदी ने लोगों से घबराहट में आकर रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी व संग्रह नहीं करने की अपील की।

उन्होंने कहा, मेरा सभी देशवासियों से यह आग्रह है कि जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ न लगाएं। आप पहले जैसे करते थे वैसे ही सामान्य रूप से ही खरीदारी करें। घबराहट में खरीदारी कतई ठीक नहीं है।

मोदी ने कहा कि पिछले दो महीनों में 130 करोड़ भारतीयों ने देश के सामने जो संकट आया है उसे हर देशवासी ने अपना संकट माना है और भारत के लिए, समाज के लिए जिससे जो पिछले दो महीनों में जिससे जो बन पड़ा है उसने वह किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी आप अपने कर्तव्यों का और अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे।

मोदी ने कहा, मैं मानता हूं कि ऐसे समय में कुछ कठिनाइयां भी आती हैं, आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण भी पैदा होता है। कई बार एक नागरिक के तौर पर हमारी अपेक्षाएं भी नहीं पूरी हो पातीं। फिर भी, ये संकट इतना बड़ा है कि सारे देशवासियों को इन दिक्कतों के बीच दृढ़ संकल्प के साथ इन कठिनाइयों का मुकाबला करना ही होगा।

प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना से बचाव में पूरी शक्ति लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, हमें अभी अपना सारा सामथ्र्य कोरोना से बचने में लगाना है। आज देश में केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों, स्थानीय निकाय हों, पंचायतें हों, जन-प्रतिनिधि हों या फिर सिविल सोसायटी, हर कोई अपने-अपने तरीके से इस वैश्विक महामारी से बचने में अपना योगदान दे रहा है। आपको भी अपना पूरा योगदान देना है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना को वैश्विक महामारी बताया और इसका मुकाबले करने में सफलता की कामना करते हुए लोगों को आगामी नवरात्र की शुभकामना दी। उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के इस वातावरण में मानव जाति विजयी हो, भारत विजयी हो। कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। यह शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है।

Created On :   19 March 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story