बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

Durga temple idols vandalized in Bangladesh
बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़
बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़
हाईलाइट
  • बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

ढाका, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पटुआखली के एक गांव के मंदिर में हिंदू देवी दुर्गा की करीब नौ मूर्तियों को तोड़ने की घटना सामने आई है।

पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि, पटुआखली में बाउफल के केशबपुर संघ में हरलाल हालदार के घर मोमिनपुर के सरबोजोनिन पूजा मंडप पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर मूर्तियां तोड़ दी। यह घटना रविवार की आधी रात को हुई।

बाउफल उपजिला निरबाही ऑफिसर (यूएनओ) जाकिर हुसैन और बाउफल पुलिस स्टेशन ऑफिसर-इन-चार्ज मोस्ताफिजुर रहमान ने सोमवार को दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया।

पूजा मंडप समिति के अध्यक्ष नोनी गोपाल दास ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह मंदिर के अंदर देवी दुर्गा और सरस्वती सहित मूर्तियों और उनके वाहक को खंडित देखा।

रहमान ने कहा, हमने पूजा मंडप समिति से इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है। यदि वे शिकायत दर्ज करते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एमएनएस/एएनएम

Created On :   5 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story