आने वाला है प्यार का त्योहार, हर दिन का अलग है अंदाज

everyday is special in valentine week 2019
आने वाला है प्यार का त्योहार, हर दिन का अलग है अंदाज
आने वाला है प्यार का त्योहार, हर दिन का अलग है अंदाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार ​दुनिया का वह खूबसूरत एहसास है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह वह एहसास है, जो सदियों से चला आ रहा है। कभी राधा-कृष्ण के रूप में, कभी हीर-रांझा के रूप में तो कभी रोमियो-जूलियट के रूप में। हर बार, हर प्रेम कहानी ने अपनी एक परिभाषा लिखी, कुछ पूरी हुईं तो कुछ अधूरी रह गई। प्यार की इसी रीत को निभाने के लिए हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ताकि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार कर सके। वैसे तो प्यार के इजहार के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन वैलेंटाइन डे का अपना अलग क्रेज है। 

वैलेंटाइन डे खास इसलिए भी है क्योंकि यह प्यार का त्योहार पूरे एक हफ्ते तक चलता है।

Created On :   4 Feb 2019 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story