आने वाला है प्यार का त्योहार, हर दिन का अलग है अंदाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार दुनिया का वह खूबसूरत एहसास है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह वह एहसास है, जो सदियों से चला आ रहा है। कभी राधा-कृष्ण के रूप में, कभी हीर-रांझा के रूप में तो कभी रोमियो-जूलियट के रूप में। हर बार, हर प्रेम कहानी ने अपनी एक परिभाषा लिखी, कुछ पूरी हुईं तो कुछ अधूरी रह गई। प्यार की इसी रीत को निभाने के लिए हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ताकि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार कर सके। वैसे तो प्यार के इजहार के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन वैलेंटाइन डे का अपना अलग क्रेज है।
वैलेंटाइन डे खास इसलिए भी है क्योंकि यह प्यार का त्योहार पूरे एक हफ्ते तक चलता है।
किसी रिश्ते की शुरूआत अगर खूबसूरत उपहार के साथ हो तो वह रिश्ता और भी खास हो जाता है। रिश्ता कोई भी हो, लेकिन उसमें मौजूद खुशियों की महक को बरकरार रखने के लिए, फूलों की खुश्बू का आगाज जरूरी है। गुलाब के फूलों का अलग अलग रंग, अलग भावना को दर्शाता है। एक गुलाब आपके रिश्ते की सारी कड़वाहट खत्म कर देता है। अगर आप किसी को बिना शर्त प्यार करते हैं और उसे यह बताना चाहते हैं तो आप उसे सफेद गुलाब दे सकते हैं। किसी को सॉरी कहने के लिए भी आप उसे सफेद गुलाब दे सकते हैं। अपने दोस्तों को आप पीला गुलाब दे सकते हैं क्योंकि यह आपकी खुशी का इजहार करता है। गुलाबी रंग का गुलाब किसी रिश्ते की शुरूआत का प्रतीक है, अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो उसे गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं। वहीं आरेंज रंग का गुलाब किसी रिश्ते के प्रति आपके उत्साह को दर्शाता है। इस तरह गुलाबों के द्वारा आप अपनी भावना का इजहार कर सकते हैं।
हफ्ते भर के इंतजार के बाद वह खास दिन, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था वेलैंटाइन डे! इस दिन अपने पार्टनर को एक खूबसूरत डेट पर ले जाएं और उन्हें बताएं कि वे उनके लिए, उनकी पूरी दुनिया हैं। दुनिया में सबसे खास, सबसे प्यारा, जिसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है।
आपने जादू की झप्पी के बारे में तो सुना ही होगा। दो मिनट की जादू की झप्पी आपके दिल को सुकून दे देती है। वैसे भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनों के लिए वक्त निकालना मुश्किल है। वैसे भी जो बात आप शब्दों में नहीं कह सकते, वह अपने पार्टनर से गले मिलकर कह सकते हैं, वह भी शब्दोंं के बिना। इससे आप दोनों को अच्छा फील होगा। इसलिए अपने पार्टनर को इस खास दिन पर जादू की झप्पी जरूर दें।
पश्चिमी देशों में किस को लेकर अलग धारणा है। लेकिन पूर्वी देशों में किस के अलग अलग रूपों को बताया गया है। जैसे कि अगर आप किसी के माथे पर किस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसकी बहुत परवाह करते हैं। अगर आप किसी के गालों पर किस करते हैं तो इसका मतलब है कि वह इंसान आपको दुनिया में सबसे प्यारा हैं। अगर आप किसी के हाथ पर किस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसका साथ कभी नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए यह दिन मनाया जाता है ताकि आप अपने पार्टनर के करीब आ सके और उनके पास आकर, उनके अंतर्मन को छूकर आप बता सकें कि वे उनके लिए सबसे खास हैं। लेकिन पार्टनर की मर्जी के बिना उन्हें किस करने की कोशिश न करें।
प्यार में अक्सर हम न जाने कितने वादे करते हैं। एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। गलती करने पर कई बार उस गलती को दुबारा न करने का भी वादा करते हैं। वादे के साथ ही जिंदगी भर साथ निभाना का वादा भी करते हैं। वेलैंटाइन वीक में आने वाला प्रॉमिस डे भी है, अपने प्यार से वादा करने का और यह कहने का मैं रहूंगा साथ हमेशा।
प्यारा सा गोलू मोलू सा दिखने वाला टैडी बियर, जो वजन से बहुत ही हल्का होता है। टैडी बियर दिल की बात कहने के लिए जाना जाता है। ताकि आप इसके आकार की तरह बड़ी बात को कह दें और इसके वजन की तरह हल्का महसूस करें। इसलिए वैलेंटाइन वीक में एक दिन टैडी डे भी बनाया जाता है। ताकि आप अपने पार्टनर को टैडी देकर अपने दिल की बात कह सकें।
वैलेंटाइन डे का यह तीसरा दिन, आपके रिश्ते को चॉकलेट की मिठास से भर देता है। चॉकलेट रिश्तों में फैली सारी कड़वाहट को हटा देती है। यह भी इजहार ए प्यार का जरिया है। आजकल तो आप अपने नियर एंड डियरर्स को आनलाइन चॉकलेट भी भिजवा सकते हैं। वैसे भी लड़कियों को चॉकलेट बहुत पंसद होती है। चॉकलेट खाने से कई स्वास्थ लाभ भी होते हैं।
वैसे तो प्यार के इजहार का कोई खास दिन नहीं होता। लेकिन फिर भी इस खास दिन पर आप किसी को प्रपोज करके उनका दिल जीत सकते हैं। क्योंकि प्यार करना जितना आसान होता है, प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल होता है। अपने प्यार के इजहार के लिए आप कई तरह की तैयारीयां करते हैं। कई बार आईने के सामने, तो कई बार दोस्तों के सामने, प्रपोज करके देखते हैं। ताकि उस खास पल को खास बनाने में कमी न रह जाए। इस वैलेंटाइन अगर आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो मौका हाथ से जाने से पहले जल्दी ही आप कुछ ऐसा सोचें, जिससे आपका पार्टनर इप्रेस हो जाएं। आप अपने पार्टनर के नाम का टैटू बनवा कर प्रपोज कर सकते हैं या फिर खुले आसमान के नीचे, पानी के पास, प्रकृति के करीब रहकर भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।
आप अपने के बारे में या उसके साथ बहुत सारे वीडियों भी बना सकते हैं, जिसमें आपके और आपके पार्टनर का जिक्र हो। उन वीडियों में आप अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। प्रपोज का यह तरीका नया भी होगा और कुछ अलग भी।
Created On :   4 Feb 2019 10:29 AM IST