Friendship day 2018: इस दिन अपने पुराने दोस्तों के साथ बिताएं खास वक्त

Friendship day 2018: इस दिन अपने पुराने दोस्तों के साथ बिताएं खास वक्त

 

डिजिटल डेस्क ।  अगस्त का पहला संडे दोस्ती के नाम किया जाता है। ठीक वैसे ही जैसे प्यार के नाम 14 फरवरी कर दिया गया। कहते है प्यार और दोस्ती में ज्यादा फर्क नहीं होता। अगर लड़का-लड़की अच्छी दोस्त होते हैं तो उन्हें प्यार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। खैर अब जमाना बदल रहा है और लोग लड़के और लड़की की दोस्ती को आम समझने लगे हैं। बात जब दोस्ती की निकलती है तो खूबसूरत नौजवानों का एक ग्रुप जहन में आता है जो अपनी मस्ती में मगन हैं। उन्हें ना दुनिया की परवाह होती है और ना ही किसी का डर। हर कदम पर, हर गलती और हर जोखिम एक दूसरे का साथ देने वाले अच्छे दोस्त शायद कम ही लोगों को नसीब होते हों, लेकिन जिसे भी ऐसे दोस्त मिल जाएं उन्हें वाकई में "लकी" ही समझना चाहिए। अगर आपके पास में ऐसे ही ख्याल रखने वाले दोस्त हैं तो आपको अपने दोस्तों को इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें खास फील कराना चाहिए। अगर दोस्त काम और जिंदगी की जद्दोजहद में पीछे छूट गए हैं तो उनके साथ खास वक्त बिताएं और अपनी यादों को ताजा करें। इससे आपके मन के साथ-साथ दोनों को फायदा होगा। 

 

Created On :   3 Aug 2018 9:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story