Monsoon Camping Tips: मानसून में कैंपिंग करने की है इच्छा, तो हो जाएं तैयार, इन बातों का रखें खास ख्याल

मानसून में कैंपिंग करने की है इच्छा, तो हो जाएं तैयार, इन बातों का रखें खास ख्याल
  • देशभर के मौसम में बारिश का सिलसिला हो गया है शुरू
  • ऐसे में कैंपिंग का प्लान बनाते हैं कई लोग
  • इन बातों का रखें ख्याल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून के मौसम में अक्सर लोग कैंपिंग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं। इस मौसम की खासियत यह है कि बरसात की बूंदे पाहाड़ो की हरियाली और उसकी खूबसूरती को बढ़ा देती है जो लोगों को अपने तरफ काफी अट्रैक्ट करती हैं। बारिश के मौसम में लोग जांगलो,नदियों के किनारे अपनी रात गुजारने का शौक रखते हैं। लेकिन बारिश ज्यादा हो तो कई बार दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है, इसलिए कुछ लोग कैंपिंग करना अवॉइड करते हैं। अगर फिर भी आपका बहुत मन है कि कैंपिंग ट्रिप पर जाएं तो आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर प्लानिंग कर सकते हैं। तो चलिए उन खास चीजों के बारे में जानते हैं जो बारिश में एक कैंपिंग ट्रिप के लिए बहुत जरूरी है।

शेड्यूल तैयार करें

बारिश के मौसम में कैंपिंग से पहले एक शेड्यूल तैयार करना चाहिए, जिसमें अपने रहने, खाना बनाने, रात गुजारने, मौसम के बदलाव को मैनेज करने का साधन शामिल हो। इसके अलावा, कैंपिंग पर निकलने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वहां के मौसम की परिस्थिति सही है या नहीं और फिर उस हिसाब से ही अपनी पैकिंग करें।

वाटरप्रुफ चीजें ज्यादा रखें

बारिश में कैंपिंग के लिए अपने साथ वाटरप्रुफ सामान जैसे छाता, वाटरप्रुफ टैंट, कॉटन कपड़े, रेनकोट, पावर बैंक, टॉर्च, जैसी चीजों को ध्यान से रखें। टैंट लगाने के लिए ऊंची तथा खाली जगहों को ही प्रायोरिटाइज करें जिससे, बीरिश के पानी और पेड़ की सखाओं से सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा कपड़े और बाकी का सामान रखने के लिए ड्राय बैग का इस्तेमाल करें और ध्यान से उसका कवर भी रख लें।

खाने की चीजें रख लें

कैंपिंग के दौरान अगर आप वहां खाना बनाने का भी प्लान कर रहें है तो ड्राय वुड ,लाइटर, कैरोसीन ऑल (मिट्टी तेल) और खाने की चीजों को एयर टाइट पैक कर के ले जाएं।

Created On :   8 July 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story