Fashion: सावन में पहनें ये बेहतरीन और कंफर्टेबल कुर्तियां, मिलेगा इतना क्लासी लुक की सब पूछेंगे-'कहां से खरीदा'

सावन में पहनें ये बेहतरीन और कंफर्टेबल कुर्तियां, मिलेगा इतना क्लासी लुक की सब पूछेंगे-कहां से खरीदा
  • सावन मास में पहनें ट्रेंडी कुर्तियां
  • कंफर्टेबल फैब्रिक का रखें ध्यान
  • शानदार आउटफिट देख कर सब करेंगे तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सावन के महीने का काफी महत्व है। भगवान शिव को समर्पित ये माह बेहद खास और पावन माना जाता है। इसे श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। सावन का महीना व्रत और भक्ति के रंग में रंगने के साथ फैशन के लिए भी काफी खास होता है। इस मौसम में बारिश के बाद उमस होती है जिसे शरीर चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में लोग ब्रीदेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। हालांकि सब चाहते हैं कि वो जो भी पहनें वो ट्रंडी हो। वहीं, बात करें इस वक्त चल रहे ट्रंड की तो लोग छोटे-छोटे प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, हल्की एंब्रॉयडरी या फिर प्लेन कुर्तियां पहनना पसंद कर रहे हैं। इस मौसम के लिए कॉटन, रेयान और लिनन फ्रैब्रिक के कपड़े बेहद कंफर्टेबल होते हैं। आज हम आपके लिए ट्रेंडी कुर्तियों के शानदार ऑप्शन्स लेकर आए हैं, जिसे स्टाइल कर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। तो चलिए इन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।

प्रिंडेट कुर्ती करें स्टाइल

यह भी पढ़े -बीमार होने के डर से बारिश में भीगने से बचते हैं? इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो मॉनसून में भी हेल्थ रहेगी Tip-Top

पहनें फ्लोरल कुर्ती

यह भी पढ़े -दर्जनों समस्याओं का इलाज एक, योग करें परिवार समेत! हर दिन 30 मिनट योग से मिलेगा इन दिक्कतों से छुटकारा

हल्की एंब्रॉयडरी वाली कुर्ती करें स्टाइल

प्लेन कॉटन कुर्ती पहनें

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   6 July 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story