गीता श्रीधर टिक टॉक पर व्यंजन वीडियो से कमाती थी 50 हजार रुपये

Geeta Sridhar used to earn 50 thousand rupees from consonant videos on Tick Talk
गीता श्रीधर टिक टॉक पर व्यंजन वीडियो से कमाती थी 50 हजार रुपये
गीता श्रीधर टिक टॉक पर व्यंजन वीडियो से कमाती थी 50 हजार रुपये
हाईलाइट
  • गीता श्रीधर टिक टॉक पर व्यंजन वीडियो से कमाती थी 50 हजार रुपये

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के 59 चीनी एप पर प्रतिबंध के निर्णय से अनेक भारतीय इंटरनेट सेलिब्रिटी निराश हैं। 54 वर्षीय गीता श्रीधर उन में से एक हैं। गीता श्रीधर मुंबई में रहती हैं, जो अकसर टिक-टॉक पर व्यंजन बनाने के वीडियो का साझा करती थी और इससे करीब 50 हजार रुपये कमाती थीं।

इंटरनेट पर उनके लोकप्रिय होने के बाद अनेक व्यापारियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपने वीडियो में उन के उत्पादों का प्रयोग करने को कहा। गीता श्रीधर की तरह भारत में अनेक ऐसे इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं, जिनकी आमदनी खत्म हो गई और वे निराश हैं।

भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 29 जून को संबंधित कानूनों व नियमों के हवाले से भारतीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता, भारतीय रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का कराण बताते हुए चीन के 59 एप्स के भारत में इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी, जिन में टिक-टॉक, वीचैट, ब्लॉग और यूसी न्यूज आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि विश्व में टिक-टॉक का डाऊनलोड करीब 2 अरब हैं, जिन में 30 प्रतिशत भारतीय बाजार में होता था।

इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर आदि प्लेटफार्मों की तुलना में टिक-टॉक का सिर्फ वीडियो है, इसलिए इतना जटिल नहीं रहा, जिसका प्रयोग बहुत आसान है। भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में टिक-टॉक लोकप्रिय था।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   3 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story