दलाई लामा से प्रेरित होकर सैनफोर्ड ने दिया 10 करोड़ डॉलर का दान
By - Bhaskar Hindi |27 July 2019 3:00 PM IST
दलाई लामा से प्रेरित होकर सैनफोर्ड ने दिया 10 करोड़ डॉलर का दान
हाईलाइट
- सैनफोर्ड ने एक बयान में कहा
- मुझे दलाई लामा के कार्यो व उपदेशों से प्रेरणा मिली है
- तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा के दर्शन से प्रेरित होकर अरबपति परोपकारी टी. डेन्नी सैनफोर्ड ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो को संवेदना और करुणा पर वैज्ञानिक शोध करने और डॉक्टरों व स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों में इन गुणों का विकास करने के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान दिया
सैनफोर्ड ने एक बयान में कहा, मुझे दलाई लामा के कार्यो व उपदेशों से प्रेरणा मिली है। विज्ञान और आस्था के मिलन संबंधी उनका विचार गंभीर है।
उन्होंने कहा, डॉक्टर जिस जगत में काम करते हैं वहां संवेदना जरूरी है, लेकिन आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की यह कड़वी सच्चाई है कि उसमें अक्सर संवेदना समाप्त हो जाती है। अगर हम विज्ञान के दुष्कर नतीजों के आधार पर चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों को संवेदना बनाए रखने और इसका संवर्धन करने में मदद कर सकते हैं तो दुनिया ज्यादा खुशनुमा और आरोग्यकर बन सकती है।
दलाई लामा के दफ्तर के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि परोपकारी सैनफोर्ड की दलाई लामा से निजी मुलाकात 2017 में उनके यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो के दौरे के दौरान हुई थी।
--आईएएनएस
Created On :   27 July 2019 8:30 PM IST
Next Story