कर्मचारियों, मजदूरों के हितों को ध्यान में रखें नोएडा के उद्योग बंधु : डीएम

Keep in mind the interests of employees, laborers, Noidas industry brothers: DM
कर्मचारियों, मजदूरों के हितों को ध्यान में रखें नोएडा के उद्योग बंधु : डीएम
कर्मचारियों, मजदूरों के हितों को ध्यान में रखें नोएडा के उद्योग बंधु : डीएम

गौतमबुद्ध नगर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने नोएडा स्थित अपने शिविर कार्यालय के सभागार में उद्योग बंधु के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

डीएम ने कहा, गौतमबुद्ध नगर में स्थापित औद्योगिक इकाइयों को देश की कैपिटल के रूप में देखा जाता है और कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में जनपद गौतमबुद्ध नगर के उद्योग बंधुओं की अहम भूमिका है। अत: जनपद के समस्त बंधुओं के द्वारा अपने अपने कर्मचारियों एवं मजदूरों के हितों का ध्यान रखते हुए मार्च 2020 का वेतन सभी को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आपातकाल की स्थिति में कर्मचारियों और मजदूरों को अपना जीवन यापन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

डीएम ने स्पष्ट किया है, यदि सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी औद्योगिक इकाई के द्वारा मार्च माह का वेतन अपने मजदूरों को देना संज्ञान में नहीं आएगा तो ऐसे प्रकरण में जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

कोविड-19 के संबंध में उद्योगों के एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुये कहा, मार्च का वेतन 90 प्रतिशत से अधिक औद्योगिक इकाइयों ने अपने कर्मचारियों को दे दिया है, लेकिन इकाइयां बंद होने पर अप्रैल का वेतन देने में कठिनाई होगी।

डीएम ने उद्योग बंधु से अपील की कि इस आपात स्थिति में आवश्यक वस्तुएं और स्वास्थ्य संबंधित वस्तुओं का उत्पादन करने में सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फैक्ट्री के अंदर सैनिटाइजेशन और कर्मचारियों व मजदूरों से कम से कम काम लिया जाए, ताकि कर्मचारियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

Created On :   13 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story