गर्मियों में सजावट बदल कर घर को रखें ठंडा

lifestyle: Change the decoration in summer to keep the house cool
गर्मियों में सजावट बदल कर घर को रखें ठंडा
गर्मियों में सजावट बदल कर घर को रखें ठंडा

 

डिजिटल डेस्क । मौसम के बदलाव के साथ ही जिस तरह हम अपने खान-पान और कपड़ों में बदलाव करते हैं उसी तरह हमें घर की सजावट में भी बदलाव करना चाहिए। ऐसे में हर दिन बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए हमें घर में भी कुछ बदलाव करने चाहिए ताकि घर सुंदर दिखने के साथ-साथ ठंडा भी बना रहे। ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी अपने घर की सजावट बदलने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे घर को खूबसूरत के साथ ठंडा रखा जा सकता है।

 

लाइट ऐंड ब्यूटीफुल

गर्मी आने पर घर को चमकीले और गहरे रंगों की जगह हल्के रंगों से पेंट करें। इसकी शुरुआत खिड़की के पर्दों से कर सकते हैं। इस मौसम में खिड़की पर दो तरह के पर्दे लगा सकते हैं। एक तो नेट वाला और दूसरा मोटा पर्दा। ध्यान रहे कि दोनों पर्दों का रंग हल्का हो। नेट वाला पर्दा लगाकर आप सुबह की गुनगुनी धूप का मजा ले सकते हैं। वहीं दिन चढ़ने पर जब धूप तेज होने लगे तो मोटा पर्दा डालकर धूप को कमरे में आने से रोक सकते हैं।

 

 

खुला और हवादार घर

घर को खुला-खुला और हवादार बनाने में घर का इंटीरियर अहम भूमिका निभाता है। अगर ड्रॉइंग रूम छोटा है तो ऐसे सोफा सेट चुनें जो कम जगह घेरे और ज्यादा भारी न हो। अगर सेंटर टेबल बड़ी है तो कमरा बहुत तंग और छोटा लगेगा। ड्रॉइंग रूम की सजावट बहुत हेवी न करें वरना कमरा और भी छोटा लगेगा और वेंटिलेशन न हो पाने से कमरे में घुटन का अहसास होगा। सोफा के कवर्स भी पतले और हल्के रंग के चुनें। इसके लिए फ्लोरल प्रिंट बेहतर ऑप्शन है जो फ्रेशनेस का अहसास कराते हैं।

 

 

शीशे देंगे बेहतर लुक

तेज धूप और गर्म हवा से बचाने के लिए बाजार में कई तरह के शीशे भी अवेलबल हैं। जैसे- टिंटेड ग्लास जो सूरज की किरणों को सीधे कमरे में आने से रोकते हैं, स्टैन्ड ग्लास कमरे में एक निश्चित मात्रा में धूप को आने देते हैं, टेंपर्ड ग्लास मजबूती के साथ ही धूप की तेज रोशनी से भी बचाते हैं। इसी तरह ग्लास के और भी ऑप्शंस हैं जो घर को गर्मी से बचा सकते हैं। आप इनमें से अपने बजट के हिसाब से खिड़कियों के लिए ग्लास चुन सकते हैं।

 

 

रंगों की कलाकारी

दीवारों को रंगवाने की सोच रहे हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। सभी दीवारों पर एक ही रंग करवाने की बजाय हर दीवार के लिए नए-नए रंगों का चुनाव करें। दीवारों पर सॉफ्ट और ब्राइट कलर्स का कॉम्बिनेशन फ्रेश लुक के साथ ही आंखों को भी सुकून देता है। इन दिनों लाइट ब्लू, ऐपल ग्रीन और लेमन कलर्स जैसे लो टोन के आप्शंस काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा पेंट की जगह वॉल पेपर्स का इस्तेमाल करें। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर के वॉल पेपर्स से लेकर फ्लोरल डिजाइन के प्रिंट वाले वॉल पेपर्स भी बाजार में मौजूद हैं जो कमरे को फ्रेश लुक के साथ ही ठंडा भी रखते हैं।

 

 

इंडोर प्लांट्स लगाएं

इंडोर-प्लांट्स किसी भी घर के इंटीरियर्स को चीयरफुल बनाते हैं। प्लांट्स नैचरल एयर फिल्टर्स का काम करते हैं इसलिए इनसे घर के अंदर की हवा भी साफ रहती है। हर कमरे में कम से कम 2 प्लांट्स रख सकते हैं। एक बड़ा प्लांट कमरे के किसी कॉर्नर पर और दूसरा छोटा प्लांट डेस्क या टेबल पर भी सजा सकते हैं। इंडोर प्लांट्स के लिए फर्न्स और ऑर्किड्स सबसे ऑप्शंस हो सकते हैं क्योंकि ये लो-मेन्टेनेंस प्लांट्स हैं। इसके अलावा मनी प्लांट्स को भी घर के लॉन एरिया में लगाया जा सकता है, जिससे घर की कूलिंग अच्छी रहेगी। किचन एरिया को हर्ब्स गार्डनिंग से और छत या बालकनी को आर्टिफिशल घास से सजा सकती हैं।

Created On :   6 April 2018 4:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story