आपके फोन का प्राइज डालता है आपकी लव लाइफ पर असर

lifestyle : Prices and company of Your Phone Affects Your Love Life
आपके फोन का प्राइज डालता है आपकी लव लाइफ पर असर
आपके फोन का प्राइज डालता है आपकी लव लाइफ पर असर

 

डिजिटल डेस्क ।  कहते हैं जब आपको किसी से प्यार करते हैं तो पार्टनर की हर अच्छी-बुरी चीजें आपको पसंद होती है। उसकी खराब आदतें, खराब ड्रेसिंग सेंस या एवरेज लुक ये सब आपको अच्छा लगता या आप उसे सुधार कर अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज की गैजेट फ्रीक लाइफ में आदतों के अलावा बहुत कुछ तो मैटर करता है। जैसे आपका पार्टर कितना स्मार्ट है, वो कितने और कैसे गैजेट अपने पास रखता है और कितने महंगे गैजेट अपने पास रखता है ये भी आपके लिए मैटर करने लगता है। कह सकते हैं कि अगर आपकी डेटिंग लाइफ सही नहीं चल रही है तो, इसका एक कारण आपका मोबाइल फोन हो सकता है। जी हां, मोबाइल फोन आपकी लव लाइफ में बहुत अहम भूमिका निभाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी लव लाइफ का आपके मोबाइल फोन से क्या संबंध है? दरसअल इस बात की पुष्टि एक स्टडी में की गई है। ये स्टडी Decluttr पुराने टेक के सामान को बेचने वाली ने किया है। कंपनी ने लगभग 1500 से ज्यादा सिंगल लोगों पर एक सर्वे किया। इस सर्वे में शामिल सभी लोगों से उनकी लव लाइफ और पसंदीदा मोबाइल फोन के बारे में कई तरह के सवाल पूछे।

 

 

Created On :   6 Aug 2018 9:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story