मेकअप टूल्स की गंदगी बन सकती हैं स्किन इंफेक्शन का कारण, साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स 

Makeup tools can become the cause of skin infection, follow these tips to clean
मेकअप टूल्स की गंदगी बन सकती हैं स्किन इंफेक्शन का कारण, साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स 
जीवन शैली मेकअप टूल्स की गंदगी बन सकती हैं स्किन इंफेक्शन का कारण, साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। मेकप करने का शौक किसे महिला को नहीं होता है। सुंदर लगने के लिए वे अपने लिए नये नये मेकप प्रोडक्टस खरीदती रहतीं हैं। आप जानती हैं कि इन ब्यूटी प्रोडक्टस का ध्यान ना रखने पर ये अपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ठीक वैसे ही मेकअप टूल्स जैसे- मेकअप ब्रश,ब्लेंडर और हेयर ब्रश का ध्यान ना रखने से भी आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। गर आप समय-समय पर अपने मेकअप टूल्स को नहीं धोते हो तो इससे इन टूल्स में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं और आपकी स्किन पर भी इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए मेकअप टूल्स को साफ करना बेहद जरूरी है। तो आईये जानते हैं  मेकअप टूल्स को नुकसान पहुंचाए बिना आप उन्हें कैसे साफ कर सकते हैं- 

10 Types Of Make Up Brushes – The Urban Guide

मेकअप  ब्रश

  • अपने फाउंडेशन और कंसीलर मेकअप ब्रश को पानी और शैम्पू के घोल में भिगोएँ। 
  • जमा हुआ मेकअप टूल्स से हटाने के लिए ब्रश को धीरे से घोल में घुमाएं। 
  • ब्रश को साफ करने के लिए आप दस्ताने का भी यूज़ कर सकते हैं। 
  • ध्यान रखें की ब्रश को ब्लो ड्राई न करें, इसके बजाय इसे एक तौलिये पर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • आंखों के मेकअप ब्रश, विशेष रूप से लाइनर ब्रश को  हर बार यूज करने के बाद साफ करें ।

 

ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने का भी होता है एक तरीका, जानिए - know the right  way of using beauty blender in hindi

ब्यूटी ब्लेंडर

  • ब्यूटी ब्लेंडर स्पंज से बने होते हैं और जमा हुआ मेकअप से छुटकारा पाने के लिए उन्हें एक अच्छे बबल बाथ की आवश्यकता होती है। 
  • स्पंज को गुनगुने पानी को गीला करें और उस पर शैम्पू की कुछ बूंदों का झाग लगाएं कुछ समय के लिए शैम्पू के पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें। आपको चमकदार स्पंज मिलेगा।

Best Straighteners, Blow Dryers, Curlers, and Other Tools for Styling Your  Hair – Best Hair Styling Tools 2022

 

स्टाइलिंग टूल्स

  • हीट-प्रोटेक्टर्स, स्टाइलिंग जैल, हेयर स्प्रे या सीरम भी आपके फ्लैट आयरन या कर्लर्स पर काफी सारे केमिकल छोड़ सकते हैं। 
  • यह अच्छे से काम करते रहे इसलिए आपको इन टूल्स को भी साफ करते रहना जरुरी है। 
  • सुनिश्चित करें कि आपका स्टाइलिंग टूल बंद, अनप्लग्ड और ठंडा हो गया है। 
  • इनको साफ करने के लिए गुनगुने पानी और सौम्य साबुन का प्रयोग करें। 
  • आप अल्कोहल वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Styling Tool 101: Guide to Brushes | Hair Cuttery

 

हेयर ब्रश 

  • बालों को संवारते समय कुछ बाल कंघी में उलझ जाते हैं और साथ में ही बालों की गंदगी भी इसमें चिपक जाती है। 
  • ब्रश को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में शैम्पू की कुछ बूंदे डाले और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें, 
  • फिर बाद में दूसरे ब्रश के साथ रागड़ कर धो लें।

Created On :   7 Nov 2022 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story