बॉलीवुड कर रहे फॉलो, यंगस्टर्स को लुभा रहीं पुराने कपड़ों की स्टाइलिश ड्रेसेस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डिजाइन नए कपड़ों से बने या पुराने कपड़ों से, अच्छी डिजाइन हर किसी को आकर्षित करती है। हाल में ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर ने अपनी मम्मी के गाउन को री-डिजाइन करके पहनती है। यंग जेनरेशन भी बॉलीवुड दिवा को फॉलो कर रही है। पुराने कपड़ों को री-यूज करके नई और स्टाइलिश ड्रेसेज बना रहे हैं। इन्हें देखकर यह यकीन करना मुश्किल होता है कि इन्हें पुराने कपड़ों से बनाया गया है। पुरानी भारी बनारसी, सिल्क, चंदेरी की साड़ियों से आप डिजाइनर अनारकली, फ्लोर लेंथ कुर्ते या गाउन बनवा रहे हैं। नई ड्रेस 5-6 हजार में आती है, उसे री-मेकिंग करके दो से ढाई हजार में ही तैयार किया जा सकता है। पुरानी साड़ियों से क्रॉप टॉप, स्कर्ट, हाईलो गाउन जो कि पीछे से लांग होते हैं और आगे से शॉर्ट जैसी वेस्टर्न ड्रेसेज भी बनवाई जा सकती हैं। सबसे ज्यादा डिमांड साड़ी से डिजाइनर लांग डिफरेंट कट के कुर्तों की है।
फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट रीता शाह के मुताबिक कोई भी ड्रेस सिलवाएं, थोड़े बहुत कपड़े बच ही जाते हैं। अगर इन टुकड़ों को जोड़कर पैचवर्क कर दिया जाए, तो बहुत ही खूबसूरत और कलरफुल डिजाइनर दुपट्टा बन सकता है। कॉटन के कपड़ों के छोटे-छोटे टुकड़ों से भी आजकल आकर्षक दुपट्टे बनाए जा रहे हैं। साटन के पेटीकोट से खूबसूरत डिजाइनर शॉर्ट कुर्ता या नाइट सूट डिजाइन करवा सकते हैं। इसके अलावा इन बचे हुए या पुराने कपड़ों से डिजाइनर कुशन या क्लॉथ बैग भी तैयार कर सकते हैं। लहंगों से बन रहीं स्कर्ट पुराने घेर वाले लहंगे आजकल प्रचलन में नहीं हैं, इनकी जगह फिश कट और कम घेरे के लहंगों ने ले ली है, लेकिन अगर आपके पास पुराने हैवी बड़े घेरे के लहंगे हैं, तो इनसे डिजाइनर लांग स्कर्ट तैयार करवा सकती हैं। प्लेन लहंगे पर हैंडमेड वर्क करके भी आप स्कर्ट को अलग लुक दे सकती हैं।
कालिंदी जोशी का कहना है कि छोटे टुकड़ों से तैयार करें डिजाइनर दुपट्टाघर में कई पुराने कपड़े पड़े होते हैं, जिनको बेकार या पुराना समझकर फेंक दिया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन कपड़ों को इकट्ठा करके चटाई, फुट मैट आदि बना लेते हैं। एक तो इससे कपड़ों का री-यूज हो जाता है, दूसरा घर की सजावट भी हो जाती है।
स्टूडेंट अजरा शाहिद के मुताबिक शिफॉन या जार्जेट की साड़ी पर पुरानी बनारसी साड़ी के बॉर्डर को काटकर लगा सकते हैं। इससे लहंगों की बॉर्डर भी बना सकते हैं। पुरानी जरी वाली ब्रासो साड़ी से ए-लाइन गाउन बनवाया जा सकता है। इस पर स्टोन वर्क, पमपम या टसल वर्क भी कर सकते हैं। वहीं हम दादी और मम्मी के सरारा को भी री-डिजाइन कर रहे हैं।
Created On :   1 July 2018 7:20 PM IST