बॉलीवुड कर रहे फॉलो, यंगस्टर्स को लुभा रहीं पुराने कपड़ों की स्टाइलिश ड्रेसेस

Making Stylish dresses from old cloths Youngsters likes most
बॉलीवुड कर रहे फॉलो, यंगस्टर्स को लुभा रहीं पुराने कपड़ों की स्टाइलिश ड्रेसेस
बॉलीवुड कर रहे फॉलो, यंगस्टर्स को लुभा रहीं पुराने कपड़ों की स्टाइलिश ड्रेसेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डिजाइन नए कपड़ों से बने या पुराने कपड़ों से, अच्छी डिजाइन हर किसी को आकर्षित करती है। हाल में ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर ने अपनी मम्मी के गाउन को री-डिजाइन करके पहनती है। यंग जेनरेशन भी बॉलीवुड दिवा को फॉलो कर रही है। पुराने कपड़ों को री-यूज करके नई और स्टाइलिश ड्रेसेज बना रहे हैं। इन्हें देखकर यह यकीन करना मुश्किल होता है कि इन्हें पुराने कपड़ों से बनाया गया है। पुरानी भारी बनारसी, सिल्क, चंदेरी की साड़ियों से आप डिजाइनर अनारकली, फ्लोर लेंथ कुर्ते या गाउन बनवा रहे हैं। नई ड्रेस 5-6 हजार में आती है, उसे री-मेकिंग करके दो से ढाई हजार में ही तैयार किया जा सकता है। पुरानी साड़ियों से क्रॉप टॉप, स्कर्ट, हाईलो गाउन जो कि पीछे से लांग होते हैं और आगे से शॉर्ट जैसी वेस्टर्न ड्रेसेज भी बनवाई जा सकती हैं। सबसे ज्यादा डिमांड साड़ी से डिजाइनर लांग डिफरेंट कट के कुर्तों की है।

 

Created On :   1 July 2018 7:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story