National read a book day 2019: हर मोड़ पर दोस्त बनकर मदद करती हैं किताबें  

National read a book day 2019: Today is celebrated as national read a book day
National read a book day 2019: हर मोड़ पर दोस्त बनकर मदद करती हैं किताबें  
National read a book day 2019: हर मोड़ पर दोस्त बनकर मदद करती हैं किताबें  

डिजिटल डेस्क। आज, 6 सितंबर, को राष्ट्रीय पुस्तक दिवस मनाया जाता है, इस दिन आप कोई भी अपनी पसंद की किताब पढ़ सकते हैं। यह दिन एक ऐसा मौका है जब आप कुर्सी पर बैठकर किताब पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। इसलिए जरा सा टाइम निकालकर इस खास दिन पर एक किताब जरुर पढ़े। क्योंकि पढ़ने से ज्ञान की वृद्धि होती है और अगर आपके पास ज्ञान है, तो आप में दुनिया को समझने की क्षमता रख सकते हैं। फिर आप जो चाहे वो कर सकते हैं। ज्ञान ही है जो हमें जमीं से आसमा तक ले जाता है। यहां आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं जिससे आप आज के दिन कम से कम एक किताब  जरुर पढ़ेंगे।

 

Created On :   6 Sept 2019 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story