नेताजी के वंशज 18 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि मनाए जाने पर निराश

Netajis descendants disappointed on his death anniversary on August 18
नेताजी के वंशज 18 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि मनाए जाने पर निराश
नेताजी के वंशज 18 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि मनाए जाने पर निराश

कोलकाता, 18 अगस्त (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के कुछ सदस्य और कार्यकर्ता इस बात से खुश नहीं हैं कि कुछ नेता 18 अगस्त को बोस की पुण्यतिथि मना रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।

नेताजी के परपोते और कार्यकर्ता इंद्रनील मित्रा ने कहा, यह बिल्कुल गलत है। नेताजी की पुण्यतिथि के रूप में तारीख का कोई सवाल ही नहीं है। यहां तक ??कि न्यायमूर्ति मुखर्जी आयोग ने भी यह कहा है कि नेताजी की विमान दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी।

18 अगस्त को नेताजी की 75वीं पुण्यतिथि के विवाद के बीच कई और लोगों ने भी यह मानने से इनकार कर दिया कि उनकी मौत विमान दुर्घटना में हुई थी। इन लोगों का मानना है कि नेताजी बुढ़ापे तक जीवित रहे और उनकी मृत्यु एक अनसुलझी रहस्य बनी हुई है।

मित्रा ने कहा कि 18 अगस्त को महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि के रूप में मना रहे लोगों को देखकर वह बेहद निराश हैं।

उन्होंने कहा, विमान दुर्घटना का की थ्योरी जवाहरलाल नेहरू और उनके सहयोगियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी राजनीतिक स्थिति को सुरक्षित करने के लिए लगाई गई थी। उन्होंने नेताजी को युद्ध अपराधी घोषित किया, फिर पूरे देश में नेताजी की हवाई दुर्घटना थ्योरी को लागू किया गया, जबकि दुर्घटना की पुष्टि करने के लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

मित्रा ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने एक विशेष परिवार के राजनीतिक हितों को सुरक्षित करने के लिए नेताजी के परिवार पर दो दशकों से अधिक समय तक जासूसी की।

18 अगस्त, 1945 को ताइवान में हुए विमान हादसे के बाद से नेताजी की मौत कैसे हुई, इस बारे में कई थ्योरी सामने आई हैं। इनमें यह थ्योरी भी मानी जाती है कि क्या वे गुप्त रूप से जीवित रहे या किसी अन्य तरीके से मारे गए।

नेताजी के जीवनकाल में गहरी रूचि रखने वाले शोधकर्ता एवं लेखक डॉ. जयंत चौधरी ने कहा कि यह जानना कष्टप्रद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेताजी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने भी नेताजी को सोशल मीडिया पर सम्मान दिया और इस दिन को उनकी पुण्यतिथि के रूप में चिह्न्ति किया।

उन्होंने न्यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसकी काफी संभावना है कि नेताजी की मृत्यु विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी।

वहीं नेताजी की परपोती राजश्री चौधरी ने भी 18 अगस्त 1945 को नेताजी की मृत्यु पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमाण मिल हैं कि इसके बाद भी नेताजी ने कई लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों में 1968 में रूस के ओम्स्क में क्रांतिकारी वीरेंद्रनाथ चट्टोपाध्याय के बेटे निखिल चट्टोपाध्याय भी शामिल थे।

चौधरी ने कहा कि 2000 में मुखर्जी आयोग के समक्ष दायर एक शपथपत्र में चट्टोपाध्याय के हवाले से कहा गया था कि बोस रूस में छिपे हुए थे, क्योंकि उन्हें खुद पर भारत में युद्ध अपराधी के रूप में मुकदमा चलाने की आशंका थी। नेताजी की परपोती ने कहा कि 18 अगस्त, 1945 के बाद नेताजी के कई रेडियो भाषण भी सामने आए थे।

एकेके/जेएनएस

Created On :   18 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story