घर आया है नन्हा मेहमान तो इन बातों का रखें ध्यान

new parents should manage their life and care baby with easy tips
घर आया है नन्हा मेहमान तो इन बातों का रखें ध्यान
घर आया है नन्हा मेहमान तो इन बातों का रखें ध्यान

डिजिटल डेस्क। घर में बच्चों का होना एक अलग तरह का माहौल बना देता है। बच्चों के हंसने,रोने और खेलने से घर की चहल-पहल बढ़ जाती है। परिवार के अन्य सदस्य भी बच्चों की देखभाल में बिजी हो जाते हैं। अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तब बच्चों की देख-रेख में कोई दिक्कत नहीं आती है। वहीं आगर आप न्यूक्लियर हैं और खास मेट्रो सिटी में रहते हैं तो पहली बार बने माता-पिता मुश्किलें थोड़ी ज्यादा होती हैं। आपको फोन पर तमाम सलाह मिलेगी, लेकिन उन्हें प्रेक्टिकली अपनाने में दिक्कत आती है। पैरंट्स को ये समझ ही नहीं आता कि वो किसे मानें और किसे छोड़ दें। कई बार अन्य तरह की उलझनें भी पैरंट्स को परेशान करती हैं। दरअसल बच्चों की केयर करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। आज हम आपको बच्चे का ध्यान रखने में और लाइफ को मैनेज करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

                      

Created On :   8 Jan 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story