हम लोग अपने मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा यूज करते हैं। ऐसे में फोन की बैटरी लंबे समय तक नहीं चल पाती। इसलिए पावरबैंक आजकल हर किसी की बहुत जरुरी जरुरत बन गया है। पॉवर बैंक भी बहन को गिफ्ट करने का बेस्ट आइडिया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- On The Special Day Of 'Bhai Dooj' A Special Gift For Your Sister
दैनिक भास्कर हिंदी: Bhai Dooj 2019: बहनों को दें यह खास डिजिटल गिफ्ट और बनाएं भाई दूज स्पेशल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई को तिलक कर उनके उज्जवल भविष्य व उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही भाई भी अपनी बहनों को कुछ उपहार देते हैं। त्योहार पर भाईयों के लिए सबसे बड़ा कंफ्यूजन यह होता है कि बहनों को उपहार में क्या दिया जाए। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडिया, जो आप अपनी बहनों को देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।


भाई दूज पर आप बहन को फिटनेस बैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे भी लड़कियां अपनी हेल्थ को लेकर बहुत कॉन्शियस होती हैं। ऐसे में यह फिटनेस बैंड उनके लिए बेस्ट तोहफा हो सकता है।

इस समय मार्केट में डिजिटल गिफ्ट्स काफी ट्रेंड में हैं। आप अपनी बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। स्मार्टवॉच लड़कियों को बहुत पसंद होती है। मार्केट में कई तरह की स्मार्टवॉच अवेलेबल है। इसमें अलग अलग रेंज के साथ वैरायटी भी अवेलेबल है।

इस समय स्मार्ट वॉच के साथ स्मार्ट लॉकेट भी ट्रेंड में बना हुआ है। आप अपनी बहन को स्मार्ट लॉकेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके पीछे एक बटन होता है जिसपर क्लिक करके आप मैसेज भी भेज सकते हैं। इस लॉकेट के जरिए लाइव लोकेशन भी शेयर की जा सकती है। कई ई कॉमर्स साइट पर आपको लॉकेट मिल जाएगा। यह बहन की सेफ्टी के हिसाब से ही बेस्ट है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए अपने आहार में शमिल करें इन चीजों को
दैनिक भास्कर हिंदी: Audi A6 Lifestyle Edition भारत में लॉन्च, जानें खासियत
दैनिक भास्कर हिंदी: हेल्दी रहने के लिए खाने के बाद न करें ये गलतियां
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए 45 की उम्र में भी कैसे दिखती हैं मलाइका इतनी जवां?
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर आप भी पीते हैं सिगरेट तो हो जाएं सावधान