सर्दियों में त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करें इन ऑयल्स से

Remove skin related problems in winter from these oils
सर्दियों में त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करें इन ऑयल्स से
सर्दियों में त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करें इन ऑयल्स से

डिजिटल डेस्क। सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। जैसे- दाद, खाज, खुजली, त्वचा में सफेदी आदि। इस मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाती है और कई बार ये मॉइश्चर की कमी  के कारण फटने लगती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे इसेंशियल ऑइल बताने जा रहे हैं जो आपकी ड्राई स्किन को हील कर हेल्दी बना देंगे।

टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल मुंहासों और पिंपल को दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है। यह अपने आप में एक खास तरह का प्राकृतिक उपाय है जो त्वचा को किसी भी तरह से इफेक्ट नहीं करता और न ही कोई नुकसान पहुंचाता है, अगर आपने एक बार टी ट्री ऑयल का उपयोग करना सीख लिया तो ये पिंपल की समस्‍या आपको कभी नहीं सतायेगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे हर तरह की त्‍वचा के लिए उपयोग कर सकते हैं, अगर आपकी त्‍वचा अधिक संवेदनशील है तो इसमें थोड़ा पानी या नारियल तेल मिलाकर उपयोग करें, अगर आपकी त्‍वचा रूखी है तो इसमें हनी मिलाकर उपयोग में लाए।

ऑर्गेनिक ऑयल
ऑर्गेनिक इसेंशियल ऑइल शरीर में मौजूद सेल्स की रिजनरेशन का काम करता है। ये ऑयल आपकी त्वचा को समय से पहले ढलने से बचाता है। इसके साथ ही स्किन की फाइन लाइन और झुर्रियों को भी दूर करता है। इसके आलावा अगर आपको हेयर फॉल की प्रॉब्लम है तो इस ऑयल को इस्तेमाल करने से आपकी ये यमस्या भी दूर हो जाएगी।

लैवेंडर ऑयल
अगर आपकी स्किन में किसी भी प्रकार की इचिंग की प्रॉब्लम हो रही है तो ऐसी हालत में इस ऑयल का यूज करना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आप सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणों और पॉल्यूशन से भी बच सकते हैं। यह तेल स्किन के फंगल इंफैक्शन को भी दूर करने का काम करता है।

यूकेलिप्टस ऑयल
यूकेलिप्‍टस जिसको हम नीलगिरी के नाम से भी जानते हैं, काफी मज़बूत पेड़ होता है जिसका तेल बहुत सुगंधित होता है। यूकेलिप्‍टस तेल के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ और कई सौंदर्य लाभ हैं जैसे कि बाल झड़ने और बालों की ग्रोथ के लिये इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। कई लोग यूकेलिप्‍टस का तेल अपने बालों को बढाने और मोटा बनाने के लिये इस्‍तेमाल करते हैं। इससे रूसी की समस्‍या भी दूर होती है। कई हेयर पैक्‍स में यूकेलिप्‍टस का तेल मिलाया जाता है। यदि आपके भी बाल बहुत झड़ रहे हैं या वे पतले हो चुके हैं तो देर ना करें और अभी से ही यूकेलिप्‍टस का तेल लगाना शुरु कर दें। इससे आपको जरुर फायदा होगा।

आमंड ऑयल
आमंड ऑयल या बादाम के तेल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। इसके इस्तेमाल से शरीर में पूरे समय नमी बनी रहती है। सर्दियों में इसका इस्तेमाल जरुर करें, क्योंकि सर्दी के मौसम में ही स्किन से जुड़ी समस्याएं अधिक होती हैं।  


 

Created On :   26 Jan 2019 3:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story