राइज इन लव टीनएजर्स की जर्नी की कहानी, समस्याओं से रूबरू कराती है : सिद्धार्थ रॉय
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुक "राइज इन लव" रॉमकॉम मार्डन डेज के दो टीएजर्स की लव स्टोरी है जो प्यार में धोखा, करियर में कठिनाईयां और कड़वे अनुभवों से गुजर रहे हैं। ये लव स्टोरी विशुद्ध रूप से टीनएजर्स की उन समस्याओं से रूबरू करवाती है जिनसे कहीं न कहीं हर किशोर उससे गुजरता है। ये अट्रेक्क्शन व इनफेचुएशन के बारे में बात करती हैं तो लव और लस्ट के बारे में फर्क बताती हैं। ये कहना है युवा लेखक सिद्धार्थ रॉय का। "राइज इन लव" उनकी दूसरी बुक है जो हाल ही में लॉन्च हुई है। सिद्धार्थ रॉय इससे पहले भी द स्पेशल फिश लिख चुके हैं जिसे रीडर्स ने बहुत पसंद किया था। सिद्धार्थ रॉय एक युवा लेखक हैं जो अपनी कलम की शक्ति के साथ दुनिया को बदलने का सपना देखते हैं।
सिद्धार्थ ने दैनिक भास्कर से साझा किए अनुभव
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ रॉय ने कहा कि "राइज इन लव" से युवा जुड़ेंगे क्योंकि कहीं न कहीं ये कहानी युवाओं को कनेक्ट करती है। इसमें दोस्ती भी है तो बलिदान की कहानी भी कहती है। ये दो अजनबी लोगों की कहानी जो बाय चांस मिलते हैं। लेखक सिद्धार्थ रॉय के अुनसार इसमें इमोशंस हैं तो फीलिग्सं भी हैं। ये टीनएजर्स की जर्नी है। इसमें टीनएजर्स का रोमांस भी है तो भावनाएं भी निहित हैं। सद्धार्थ रॉय कहते हैं कि जिंदंगी खूबसूरत है और वे अपनी राइटिंग के जरिए इसे एक्सप्रेस करते हैं। उनकी "राइज इन लव" में भी युवाओं को प्रभावित करने की क्षमता है। उनकी बुक राइज इन लव युवाओं का दिल जीतने में कामयाब होगी।
सिद्धार्थ रॉय की इंस्पिरेशन यंगस्टर्स
"राइज इन लव" अमेजॉन व शहर के बुक डिपो में उपलब्ध हैं। हालांकि इसे किंडल में भी पढ़ा जा सकता है। बहुत ही छोटी उम्र से लेखन कर रहे सिद्धार्थ रॉय की प्रेरणा यंगस्टर्स ही हैं। वहीं किताबेें पढ़ने का शौक कम हुआ है इस बारे में सिद्धार्थ रॉय ने कहा कि किताबें पढ़ने वालों का एक अलग वर्ग है और वे किताबें पढ़ते ही हैं।
इंस्पायर करेंगी "राइज इन लव"
"राइज इन लव" की खासियत है कि ये फैमिली कंडीशन, पैरेंटस बॉडिंग और फाइट बैक करने की सीख भी देती है। हालांकि उनका टारगेट रीडर यूथ है। ये स्टोरी मुबंई और नागपुर से कनेक्टेड है जो हर दर्शक को जोड़ेगी। वहीं माउथ पब्लिसिटी के बाद कई लोग से इसे पढ़ना चाहेंगे।
आपको बता दें, "राइज इन लव" सिद्धार्थ रॉय की दूसरी किताब है। "राइज इन लव" के बाद अब सिद्धार्थ तीसरी किताब लिखने की तैयारी कर रहे है, जिसके लिए उनका सब्जेक्ट ब्रेकअप होगा।
Created On :   3 Oct 2018 3:34 PM IST