कहा जाता है, सावन में मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार भी अधूरा माना जाता है। सावन में मेहंदी लगाना एक परंपरा है, जिसमें ये कहा जाता है कि मेहंदी लगाने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। ये भी आपने सुना ही होगा कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है उतना ही पति पत्नी में प्यार बढ़ता है और उनका रिश्ता मजबूत होता है। मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। धार्मिक महत्व रखने के साथ-साथ मेहंदी लगाने का वैज्ञानिक कारण भी है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Science is also considered that Applying henna has advantages
दैनिक भास्कर हिंदी: साइंस ने भी माना सावन में मेहंदी लगाने से होते हैं फायदे
डिजिटल डेस्क । सावन का महीना, बारिश की रिमझिम बूंदे, हरियाली और खुशनुमा मौसम लेकर आता है। इस दौरान आपको प्रकृति की शक्ति और खूबसूरती दोनों ही देखने को मिलती है। इस महीने को शास्त्रों में भी काफी पवित्र बताया गया है। श्रावण मास में व्रत-उपवास का भी काफी महत्व होता है और कई अन्य रीती-रिवाज भी इस मौसम में निभाए जाते हैं। जैसे हाथों में मेहंदी लगाना। भारत में मेहंदी लगाने का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है। हर उम्र की महिलाओं को मेहंदी की पत्तियां लुभाती रही हैं। देश के लगभग हर प्रदेश में मेहंदी लगाने का रिवाज है।
ये पूजन सामग्री के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है और इसे सुहाग का भी प्रतीक माना जाता है। सावन में तीज और त्यौहार का खास महत्व होता है। महिलाओं के लिए ये महीना काफी साज और सज्जा का होता है, जिसमें वो कई तरह का श्रृंगार करती हैं और खुश रहती हैं। सावन का महीना भगवान शिव और पार्वती का महीना माना जाता है और सभी महिलाएं पार्वती को श्रृंगार सामान चढ़ा कर उसे खुद भी अपनाती हैं और उसमें मेहंदी खास होती है।


सावन बारिश का महीना होता है, इस महीने में कई प्रकार की बीमारियां फैलने लगती हैं और आयुर्वेद में हरा रंग कई रोगों की रोक-थाम में कारगर माना गया है। मेहंदी की खुशबू और ठंडक स्ट्रेस को भी कम करती है। यही वजह है कि मेहंदी लगाना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। तासीर में ठंडी होने के कारण मेहंदी का उपयोग शरीर में बढ़ी हुई गर्मी को कम करने में किया जाता है।

हाथों और पैर के तलवों में मेहंदी लगाने से शरीर की गर्मी कम होती है। मेहंदी में कई औषधीय गुण भी शामिल हैं। मेहंदी की शीतलता तनाव, सिर दर्द और बुखार से राहत दिलाती है। मेंहदी लगाने से त्वचा संबंधी कई रोग दूर होते हैं। साथ ही त्वचा की खुश्की भी दूर होती है।

मेहंदी लगाना बालों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। मेहंदी को गलाकर बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट, शाइनी और डैंड्रफ प्री होते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।