फैशन में इन हुआ शॉर्ट हेयर कट

These short hair cut in fashion
फैशन में इन हुआ शॉर्ट हेयर कट
फैशन में इन हुआ शॉर्ट हेयर कट

टीम डिजिटल, भोपाल. एक बार फिर शॉर्ट हेयर कट का फैशन लौट आया हैं। लगभग सभी फैशन आइकॉन आपको शॉर्ट हेयर्स में नजर आ रही होंगी। सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शर्मा, कंगना रनाउत और भी कई नाम इस फेहरिस्त में शामिल है। शॉर्ट हेयर कट की खास बात ये है कि इनमें लेयर्स और कट्स के साथ तो एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। आप भी उन्हें ट्राई कर सकती हैं। ये आपको अल लुक भी देंगी और ट्रेंड दिखेंगी।

 क्रॉप नैचरल लुक

  • क्रॉप नैचरल लुक के लिए क्रॉप हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसमें बालों के सिरे टूटे अंडों के छिलके के स्टाइल में कटे होते हैं जिनसे इनको संवारने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती।कट

ब्लॉन्ड कर्ली हेयर कट

इसमें बालों को हेवी दिखाने के लिए उन्हें लेयर में काटा जाता है और फिर कर्ल्स बनाकर उनमें स्टाइलिश टच लाया जाता है।

  • कर्ली बालों पर यह हेयर स्टाइल बहुत जंचता है।

शार्ट लेयर्ड हेयर कट

  • आप चाहें तो बालों पर स्ट्रेटनिंग भी करवा सकती हैं।
  • बालों की पोनी बनाकर क्लिप से इनको एक अलग अंदाज दे सकती हैं।
  • बाल खुले छोड़कर पीछे सेंटर में क्लच भी लगाया जा सकता है।
  • इन्हें छोटा कर बालों को बॉब कट भी करवा सकती हैं। इससे बाल घने और खूबसूरत लगेंगे।

Created On :   24 Jun 2017 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story