ट्रंप के मंत्री का भारत दौरा, लड़ाकू विमान, ड्रोन डील पर रहेगी नजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं। जेम्स मैटिस 25 और 26 सितंबर को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधो को लेकर भी बातचीत होने के आसार हैं। वहीं मैटिस के इस दौरे पर चीन और पाकिस्तान की नजर बराबर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैटिस के भारत यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और संयुक्त रक्षा उत्पादन प्रॉजेक्ट पर चर्चा होने की संभावना है। इस दौरान मैटिस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी चर्चा होगी।
खरीद सकता है 22 मानवरहित समुद्री टोही ड्रोन
माना जा रहा है कि मैटिस के इस दौरे के बाद भारत अमेरिका से 22 मानव रहित समुद्री टोही ड्रोन खरीद की योजना को मंजूरी दे सकता है। इसकी लागत 2 अरब डॉलर है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय नौसेना के पास दुनिया के सबसे उन्नत समुद्री टोही ड्रोन होंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मैटिस के इस यात्रा के दौरान किसी खास रक्षा व्यापार समझौते की घोषणा नहीं की जाएगी।
वहीं एक चैनल को डील की निगरानी करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मैटिस की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत में समुद्री सुरक्षा टॉप एजेंडे में है। अधिकारियों के मुताबिक, रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस रक्षा सहयोग की गति तेज करने के इच्छुक हैं।
सूत्रों के अनुसार मैटिस इस संबंध में अपने कुछ विचार भी लेकर आ रहे हैं जो वह भारतीय नेताओं से चर्चा कर उनसे प्रतिक्रिया लेना चाहेंगे। बता दें कि ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा पहला मौका है जब कोई अमेरिकी रक्षा मंत्री भारत दौरे पर आ रहा है।
Created On :   24 Sept 2017 7:00 PM IST